Valentine Week Rajkummar Rao loves doing dishes when Patralekhaa is cooking 'मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा…', राजकुमार राव ने बताए अपनी खुशहाल शादी के सीक्रेट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडValentine Week Rajkummar Rao loves doing dishes when Patralekhaa is cooking

'मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा…', राजकुमार राव ने बताए अपनी खुशहाल शादी के सीक्रेट

  • राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के पहले तकरीबन 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। कपल ने बताया कि कैसे दोनों में किसी के ऊपर किसी खास तरह के ही काम को करने की बाध्यता नहीं होती है और दोनों हर-छोटी बड़ी चीज के जरिए एक दूसरे को समानता का अहसास कराते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
'मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा…', राजकुमार राव ने बताए अपनी खुशहाल शादी के सीक्रेट

वैलेंटाइन डे नजदीक है और इस बीच बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी लव लैंग्वेज के बारे में बात की। राजकुमार राव की पत्नी, एक्ट्रेस पत्रलेखा ने बताया कि कैसे रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में उन दोनों ने यह तय किया था कि उनका रिश्ते में कोई बड़ा-छोटा नहीं होगा, किसी के ऊपर किसी खास तरह के ही काम को करने की बाध्यता नहीं होगी और समानता के बीच यह रिश्ता एक दूसरे के प्रति सम्मान के बारे में होगा। राजकुमार राव के साथ बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए पत्रलेखा ने कहा- हमने शुरू से ही यह तय किया कि हम हर छोटी-बड़ी चीज आपस में साझा करेंगे।

पत्रलेखा ने खूब की राजकुमार की तारीफ

छोटी-बड़ी चीजों के बीच यह बंटवारा उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी लागू होता है। फिर चाहे कपड़े धोना हो, बर्तन साफ करना, खाना बनाना या फिर कोई और काम। राजकुमार राव की तारीफ करते हुए पत्रलेखा ने कहा कि वह बहुत व्यवस्थित तरीके से रहते हैं और उन्हें पता होता है कि हर छोटी से छोटी चीज घर में कहां रखी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खाना बनाना पसंद है और राजकुमार राव हमेशा उनका साथ देते हैं और बर्तन धो देते हैं। ये छोटी-छोटी चीजें हमें करीब लाती हैं और समानता का अहसास कराती हैं।

"मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा..."

न्यूटन, ओमर्टा और श्रीकांत जैसी कई आइकॉनिक फिल्में दे चुके राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ रिश्ते पर बात करते हुए बताया, "हमारे रिश्ते में हम मानते हैं कि समानता बहुत छोटी चीजों से शुरू होती है। मुझे बर्तन धोना पसंद है जब पत्रलेखा खाना ने खाना बनाया हो, या जब वो कहीं गई हो तो घर संभालना। यह बस एक दूसरे की जिंदगी आसान बनाने के बारे में है। हमारे लिए यह अपने नंबर बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहने के बारे में है।"

एक दशक तक रिलेशनशिप में रहे दोनों

मालूम हो कि राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे के साथ 10 साल से भी ज्यादा वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर फाइनली साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर अपने फैंस को दी जो कि मिनटों में वायरल हो गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की पिछली फिल्मों में 'स्त्री-2' और 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' शुमार थीं। अब एक्टर जल्द ही फिल्म टोस्टर में नजर आएंगे जिसका टीजर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।