Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUrvashi Rautela Breaks Silence On Rishabh Pant Dating Rumours Says I Want To Keep My Private Life Private

क्या ऋषभ पंत को डेट कर रही हैं उर्वशी रौतेला? एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के साथ अफेयर की खबरों पर बताया सच

उर्वशी रौतेला का नाम कई बार क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया है। इतना ही नहीं दोनों के नाम को जोड़कर सोशल मीडिया पर कई मीम भी बनते हैं जो काफी वायरल होते हैं। अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:26 PM
share Share

उर्वशी रौतेला का क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ काफी समय से नाम जोड़ा गया है। इतना ही नहीं उर्वशी को इस वजह से कई बार ट्रोल भी किया गया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन सब खबरों को गलत बताया है और जो भी उन दोनों को लेकर मीम बनते हैं वो सब बिना किसी जानकारी के होते हैं। उर्वशी ने यह भी बताया कि इन सब अफवाहों से उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ा है।

क्या बोलीं उर्वशी

उर्वशी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'आर पी के साथ मेरा नाम जोड़ने वाली अफवाहों को लेकर मैं एक चीज साफ करना चाहूंगी कि ये मीम बिना फैक्ट्स के हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। मेरा फोकस सिर्फ मेरे करियर पर है और मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं। जरूरी यह है कि ऐसे मैटर को साफ रखना चाहिए और अच्छा यह है कि सच पता चल जाए ना कि फालतू की अफवाह बढ़ाएं। मुझे नहीं पता कि ये मीम मटेरियल पेज इतना एक्साइटेड क्यों होते हैं।'

काफी चैलेंज का सामना किया

उर्वशी ने आगे कहा, 'अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फालतू की अफवाहों की वजह से मुझे काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। मैं इसे अपने काम पर कंट्रोल करके फोकस करती हूं और यही मेरी पर्सनल ग्रोथ है। मैं अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सारी अफवाहों को सच्चाई के साथ क्लियर करना चाहती हूं।'

कहां से शुरू हुई स्टोरी

बता दें कि साल 2022 में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई आर पी नाम का शख्स एक होटल में उनका कई घंटे से इंतजार कर रहा था। इसके बाद आर पी को ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया। हालांकि फिर ऋषभ ने उर्वशी को बहन कह दिया था। इसके बाद दोनों को लेकर काफी मीम बनते गए।

हालांकि फिर एक दिन उर्वशी ने एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें आर पी कहा। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं उर्वशी के आर पी यही तो नहीं।

प्रोफेशनल लाइफ

उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्म कसूर में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं। यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म की कहानी 3 किरदार पर आधारित होगी जिसमें से 2 कास्ट तो फाइनल है, लेकिन अभी तीसरे एक्टर को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें