Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUlajh Day 2 Box Office Collection and Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 2

Box Office Report: उलझ से लेकर कल्कि और बैड न्यूज तक, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल?

  • Ulajh Day 2 Box Office Collection: 'उलझ' से लेकर 'औरों में कहां दम था' और 'बैड न्यूज' तक जानिए बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म की कमाई कहां तक पहुंच गई है।

Box Office Report: उलझ से लेकर कल्कि और बैड न्यूज तक, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल?
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 03:49 AM
हमें फॉलो करें

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के शुरुआती तीन दिन आमतौर पर यह फैसला कर देते हैं कि कमाई के मामले में उसका भविष्य कैसा रहने वाला है। बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ और अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था रिलीज हुई थी। चलिए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इनके अलावा कल्कि और बैड न्यूज जैसी फिल्में कमाई के मामले में कहां तक पहुंच गई हैं।

फिल्म उलझ का दूसरे दिन का कुल कलेक्शन

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवईया स्टारर फिल्म उलझ को IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली है और फिल्म का पिछले दो दिनों का कुल कलेक्शन महज 2 करोड़ 85 लाख रुपये रहा है। तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ 15 लाख रुपये रहा और दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की कमाई की है। बहुत नॉमिनल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ी इस फिल्म के लिए माना जा रहा है कि रविवार को भी इसकी कुल कमाई 2 करोड़ से ऊपर नहीं जाएगी।

औरों में कहां दम था की दूसरे दिन की कमाई

अजय देवगन और तब्बू जैसे सितारों से सजी फिल्म 'औरों में कहां दम था' भी बॉक्स ऑफिस पर हाथ-पांव मारती नजर आ रही है। हालांकि इसकी बिजनेस ग्रोथ जाह्नवी कपूर की उलझ से थोड़ी बेहतर है। 'औरों में कहां दम था' का रिलीज डेट बिजनेस महज 1 करोड़ 85 लाख रुपये रहा लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में रफ्तार दिखी और इसने 2 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 4 करोड़ रुपये हो गया है।

बैड न्यूज और कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन

बात करें बाकी फिल्मों की कमाई के बारे में तो 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का शनिवार तक का कुल कलेक्शन 58 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर करिश्माई कलेक्शन करके सभी को चौंका देने वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी भी अभी तक टिकी हुई है। फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक का कुल कलेक्शन 637 करोड़ 96 लाख रुपये हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें