Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTumbbad Sohum Shah calls Aamir Khan guru dronacharya says not right person to comment on Akshay Kumar School of thoughts

तुम्बाड एक्टर सोहम शाह ने आमिर खान को बताया 'द्रोणाचार्य', अक्षय की फिल्मों पर क्या बोले?

  • आजकल सोशल मीडिया पर हॉरर फिल्म तुम्बाड का चर्चा हो रही है। यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:14 AM
share Share

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हर कोई इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। जब फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो उसे दर्शकों से बहुत प्यार नहीं मिला था। बाद में, ओटीटी के जरिए फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला। अब जब फिल्म दोबारा रिलीज होने जा रही है तो फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर सोहम शाह फिल्म के प्रमोशन में लग गए हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में सोहम ने अपनी फिल्मों और काम करने के तरीके पर बात की। साथ ही, उन्होंने आमिर खान को अपना गुरु बताया। 

आमिर खान और अक्षय कुमार को लेकर हुआ सवाल

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में सोहम शाह से सवाल किया गया कि अक्षय कुमार साल की पांच-पांच छह-छह फिल्में करते हैं। लोग कहते हैं, इसी वजह से उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं। और एक होता है आमिर खान स्कूल ऑफ थॉट, एक टाइम पर एक फिल्म। आप किस स्कूल ऑफ थॉट में मानते हैं?  इस सवाल के जवाब में सोहम ने तुरंत कहा मेरा स्कूल ऑफ थॉट आमिर खान वाला है। 

सोहम बोले- जो कुछ सीखा, फिल्मों से सीखा

उन्होंने कहा, "मैनें मेरे जीवन में आमिर खान के हिसाब से काम किया। हमारे यहां एजुकेशन सिस्टम नहीं था। जो स्कूल का सिलेबस था, वो फॉलो करते थे। मैनें जो कुछ सीखा है फिल्मों से सीखा है। और वो मैनें मेरे बिजनेस में भी इस्तेमाल किया, ऐसा नहीं है सिर्फ फिल्म लाइन में ही किया है।"

आमिर खान को बताया अपना गुरु

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "आमिर खान से मैंने सीखा था कि एक काम करो अच्छे से काम करो। मैंने जो मेरा रियल स्टेट का काम किया एक ही काम किया पर वो अच्छे से किया। नहीं तो उस समय क्या होता है, आदमी की जब चलती है तो वो पेट्रोल पंप भी खोल लेता है, 10 कॉलोनी काट देगा और 10 चीजें कर देगा। मैंने एक काम पर फोकस किया उसका फल मैं आज भी खा रहा हूं, सक्सेस जो बाय प्रोडक्ट है।"

इसके बाद, सोहम ने आमिर खान को गुरु बताते हुए कहा, "मैं तो आमिर खान को अपना गुरु मानता हूं, मेरे लिए मेरे द्रोणाचार्य हैं। मैं उस स्कूल ऑफ थॉट को फॉलो करता हूं। वो जो दूसरा स्कूल ऑफ थॉट है, वो कैसे काम करता है मुझे पता भी नहीं है। इसलिए उसपर कमेंट करने के लिए मैं सही इंसान नहीं हूं, पर मेरा स्कूल ऑफ थॉट आमिर खान हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें