Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtumbbad re release opening weekend Box office comparison the buckingham murders earning

तुम्बाड री-रिलीज के पहले वीकेंड निकली द बकिंघम मर्डर्स से आगे, जानें बॉक्स ऑफिस कमाई

  • री-रिलीज फिल्में नई फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ले रही हैं। बीते दिनों लैला मजनूं मूवी को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था। अब तुम्बाड ने पहले वीकेंड में करीना कपूर की बकिंघम मर्डर्स से ज्यादा कमाई कर ली है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:19 AM
share Share

हॉरर मूवी तुम्बाड री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई कर रही है। तुम्बाड के साथ करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स भी थिएटर्स में है। यह कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जहां ओपनिंग वीकेंड में तुम्बाड ने 7.2 करोड़ कमा लिए बकिंघम मर्डर्स की कमाई 5.25 करोड़ हो पाई।

जल्द ही क्रॉस कर सकती है टोटल कमाई का आंकड़ा

फिल्म तुम्बाड 2018 में रिलीज हुई थी और इसके ओपनिंग वीकेंड की कमाई 3.25 करोड़ रुपये थी। हालांकि री-रिलीज में फिल्म की कमाई रिलीज से ज्यादा है। हैरानी की बात है कि मूवी थिएटर से सिर्फ 13.25 करोड़ की कमाई कर पाई थी। इस बार इसी रफ्तार से फिल्म चलती रही तो जल्द ही रिलीज की कमाई का मार्क क्रॉस कर जाएगी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले वीकेंड में तुम्बाड ने 7.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

पहले वीकेंड में कई फिल्में पीछे

तुम्बाड की ओपनिंग डे की कमाई 1.6 करोड़ रुपये थी। दूसरे दिन 2.6 करोड़ फिर ओपनिंग वीकेंड पर संडे तक 3 करोड़ रुपये। 3 दिन में इसका नेट डोमेस्टिक टोटल 7.2 करोड़ हो चुका है। बता दें कि तुम्बाड का ओपनिंग वीकेंड मडगांव एक्सप्रेस 7.1 करोड़ और किल 6.25 करोड़ से ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें