Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtiger shroff starrer film baaghi 4 box office collection second saturday

Baaghi 4 BO: टाइगर श्रॉफ की फिल्म दूसरे शनिवार को नहीं जोड़ पाई 1 करोड़, कमाए सिर्फ इतने

संक्षेप: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन सामने आया है। दूसरे शनिवार को भी फिल्म अच्छी कमाई करने में फेल रही है। फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स नजर आए हैं।

Sat, 13 Sep 2025 10:54 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Baaghi 4 BO: टाइगर श्रॉफ की फिल्म दूसरे शनिवार को नहीं जोड़ पाई 1 करोड़, कमाए सिर्फ इतने

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में थोड़ी पकड़ दिखाई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका कलेक्शन बेहद गिर गया। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म को ऑडियंस से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला, मगर वीकडेज आते ही बिजनेस नीचे चला गया। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ की शानदार वापसी की उम्मीदें लगाई जा रही थीं। हालांकि, दूसरे हफ्ते में आकर आंकड़े बिल्कुल निराशाजनक साबित हो रहे हैं और कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने सिर्फ इतनी कमाई की है।

कमाई का पूरा हाल
फिल्म ने अपने पहले दिन 12 करोड़ कमाए थे। इसके बाद शनिवार को 9.25 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ का बिजनेस हुआ। वीकडे की शुरुआत में सोमवार को कलेक्शन गिरकर 4.5 करोड़ पर पहुंचा। मंगलवार को 4 करोड़, बुधवार को 2.65 करोड़ और गुरुवार को 2.1 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इस तरह पहले हफ्ते का कुल बिजनेस 44.5 करोड़ रहा।

दूसरे हफ्ते में गिरावट
दूसरे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन और नीचे आ गया और सिर्फ 1.26 करोड़ का बिजनेस हुआ। वहीं, दूसरे शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 84 लाख की कमाई की। इस गिरावट के बाद बागी 4 का कुल कलेक्शन अब तक 46.59 करोड़ तक पहुंच गया है।

फिल्म की कहानी और चर्चा
बागी 4 एक अनोखी लव स्टोरी और दमदार एक्शन पर आधारित है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा अहम किरदार में नजर आईं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे खलनायक बने संजय दत्त, जिन्होंने लंबे बालों और धाकड़ अंदाज में पूरी लाइमलाइट लूट ली। क्लाइमेक्स में टाइगर का जबरदस्त एक्शन जरूर देखने लायक है, मगर कमजोर स्क्रिप्ट और धीमी रफ्तार की वजह से ऑडियंस थिएटर तक खींची नहीं जा सकी।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।