Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback Jaya Bachchan revealed Amitabh Bachchan never treated Aishwarya Rai Bachchan as his bahu

Throwback: अमिताभ बच्चन ने कभी ऐश्वर्या राय को अपनी बहू नहीं माना, एक टॉक शो में बोली थीं जया बच्चन

  • Throwback: जया बच्चन ने एक बार टॉक शो में बोला था कि उनके पति अमिताभ बच्चन ने कभी ऐश्वर्या राय को बहू नहीं माना।

Throwback: अमिताभ बच्चन ने कभी ऐश्वर्या राय को अपनी बहू नहीं माना, एक टॉक शो में बोली थीं जया बच्चन
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 02:34 PM
share Share

ऐश्वर्या राय सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जहां पूरा बच्चन परिवार साथ पहुंचा था, वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले आई थीं। अब इन सबके बीच जया बच्चन का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या के बारे में बात करती नजर आ रही हैं जया

वायरल हो रहा यह वीडियो करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' का है। इस वीडियो में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के रिश्तों के बारे में बात करती सुनाई दे रही हैं। जया, करण को बता रही हैं कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी ऐश्वर्या को अपनी बहू नहीं माना। 

ऐसा क्यों बोलीं जया?

वीडियो में जया कहती हैं, ‘करण जब श्वेता की शादी हुई थी तब अमित जी की जिंदगी में एक खालीपन आ गया था, उस खालीपन को ऐश्वर्या ने भरा। अमित जी जब भी ऐश्वर्या को देखते हैं तो खुश हो जाते हैं। उन्होंने कभी ऐश्वर्या को अपनी बहू के तौर पर नहीं देखा, बल्कि हमेशा उन्हें अपनी बेटी माना। ऐश्वर्या को देखते ही अमित जी की आंखें चमक उठती हैं। ऐश्वर्या ने उस खालीपन को भरा जो श्वेता के जाने से अमित जी की जिंदगी में आया था।’ वहीं स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जया ने कहा था कि ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां और स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें