Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Throwback: सैफ के साथ ‘लव आज कल’ में काम करना चाहती थीं करीना, दीपिका बोलीं- ये कितना फनी है, हर फिल्म में…

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 31 Jul 2024, 05:09:PM
अगला लेख

आज हम आपके लिए फिल्म ‘लव आज कल’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा लेकर आए हैं। दरअसल, सैफ अली खान चाहते थे कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड करीना कपूर काम करें। करीना भी ‘जब वी मेट’ की सक्सेस के बाद इम्तियाज अली के साथ एक और फिल्म करना चाहती थीं। ऐसे में सैफ ने इम्तियाज से बात की क्योंकि वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे और इम्तियाज डायरेक्ट कर रहे थे। हालांकि, इम्तियाज ने मना कर दिया। दरअसल, जब दीपिका ने डेब्यू नहीं किया था तभी इम्तियाज ने सोच लिया था कि वह इस फिल्म में दीपिका को लेंगे।

दीपिका ने सुनाया था पूरा किस्सा

दीपिका ने खुद ये बात अपने कई सारे इंटरव्यूज में बताई थी। उन्होंने बताया था कि जब वह मॉडलिंग किया करती थीं तब इम्तियाज उनके पास ‘लव आज कल’ का ऑफर लेकर आए थे। हालांकि, तब उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था क्योंकि तब उन्हें अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी। ऐसे में इम्तियाज ने उनसे कहा था, ‘ठीक है! जब भी आप फिल्मों में आने का मन बनाएंगी ये फिल्म आपके लिए रखी रहेगी।’ ऐसे में जब दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया तब उन्होंने ‘लव आज कल’ साइन की।

इम्तियाज पर भड़क गई थीं करीना

करीना को इम्तियाज की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने एक अवॉर्ड शो में ‘लव आज कल’ में काम न कर पाने पर विवादित बयान दे डाला था। जब इंटरव्यू के दौरान इम्तियाज से करीना के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह करीना के बयान से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा था, “जब करीना ने बयान दिया तब मुझे पसंद नहीं आया। मुझे बुरा लगा क्योंकि हमने इस मुद्दे को सुलझा लिया था। मुझे नहीं पता था कि वह अभी भी इस बात को दिल से लगाकर बैठी हैं।”

दीपिका ने करीना पर किया था रिएक्ट

वहीं दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे नहीं पता। मैंने सैफ से कभी इस बारे में बात नहीं की। लेकिन मुझे ये जरूर पता है कि इम्तियाज हमेशा इस फिल्म में मुझे कास्ट करना चाहते थे।” इसके बाद जब दीपिका, करीना के चचेरे भाई रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं, तब उनसे पूछा गया था कि क्या वह अब हर फिल्म रणबीर के साथ करेंगी? तब उन्होंने कहा था, “मैंने कभी ये नहीं चाहा कि मैं जो भी फिल्म करूं, अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही करूं। ये क्या बात होती है। मैं जानती हूं कि एक एक्टर के तौर पर मुझे अलग-अलग लोगों के साथ काम करना पड़ेगा। ये कितना फनी है, हर फिल्म में को-एक्टर मेरा बॉयफ्रेंड ही होगा।”

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Deepika Padukonekareena kapoorSaif Ali Khan
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन