Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback Aamir Khan Says He Can Be a Sex Therapist Reveals What He would Do If A Girl Came Close

आमिर खान ने चैट शो में कहा था- अगर कोई लड़की मेरे करीब आना चाहेगी तो मैं उससे कहूंगा, तुम बस…

  • Bollywood Kissa: आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में बहुत ही ज्यादा बोल्ड स्टेटमेंट दिया था, उसी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आमिर खान ने चैट शो में कहा था- अगर कोई लड़की मेरे करीब आना चाहेगी तो मैं उससे कहूंगा, तुम बस…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 12:11 PM
share Share

आमिर खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ‘कॉफी विद करण’ का है। दरअसल, साल 2016 में जब ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन आया था तब आमिर, दंगल गर्ल्स (फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा) के साथ चैट शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने चैट शो में अपने एक हिडन टैलेंट के बारे में बात की थी जिसकी क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

आमिर का बोल्ड जवाब

इस क्लिप में शो के होस्ट करण जौहर रैपिड-फायर राउंड के वक्त आमिर से पूछते हैं, “अगर एक्टर्स की सीक्रेट लाइफ होती, तो सेक्स थेरेपिस्ट कौन होता?” आमिर बिना वक्त जाया किए कहते हैं, “मैं!” फिर अपने स्टेटमेंट को जस्टिफाई करते हुए आमिर कहते हैं, “अरे, मेरा हिडन टैलेंट है, आप लोगों को पता नहीं है।”

करण ने पूछा सवाल

इसके बाद जब करण ने इस बात काे आगे बढ़ाते हुए मजाकिया अंदाज में आमिर से पूछा, “अगर कोई लड़की आपके करीब आना चाहे तो आप क्या करेंगे?” आमिर ने कहा, “मैं उससे कहूंगा, तुम बस मेरे करीब आओ, बाकी सब मैं खुद कर लूंगा।”

फिल्मों में दिखाए जाने वाले सेक्स सीन्स पर क्या बोले थे आमिर?

दिलचस्प बात तो ये है कि आमिर ने जब अपना करियर शुरू किया था तब उन्होंने ऐसी फिल्में करने से मना कर दिया था जिनमें सेक्स या वॉयलेंस होता था। ये बात उन्होंने खुद सुषमा दत्त को दिए इंटरव्यू में कही थी। उन्होंने कहा था, “फिल्में बहुत ज्यादा भद्दी होती जा रही हैं। आज कल की फिल्मों में हिंसा, सेक्स दिखाया जा रहा है। मुझे ऐसी फिल्में न देखना पसंद है और न मुझे ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद है।”

अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें