Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThis 1997 Hollywood Film Won 11 Oscars Massive Success was based on real incident Titanic
1997 की वो फिल्म जिसने जीते 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स, सच्ची घटना पर थी आधारित

1997 की वो फिल्म जिसने जीते 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स, सच्ची घटना पर थी आधारित

संक्षेप: 1997 में आई इस हॉलीवुड फिल्म ने 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में भारत में भी काफी पॉपुलर हुई थी। यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। 

Wed, 24 Sep 2025 03:41 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आज हम आपको साल 1997 में आई फिल्म के बारे में बता रहे हैं। इस फिल्म ने कुल 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे। यह एक हॉलीवुड फिल्म थी जो भारत में भी काफी पॉपुलर हुई थी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक फिल्म थी। इस फिल्म का बजट करीब 200 मिलियन बताया जाता है। फिल्म ने 11 ऑस्कर समेज 126 अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म में हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फिल्म का बजट और कमाई

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है टाइटैनिक। आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 200 मिलियन डॉलर था। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट लीड रोल में नजर आए थे।

सच्ची कहानी पर आधारित थी ये फिल्म

टाइटैनिक को जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया था। डायरेक्शन के साथ-साथ जेम्स ने इस फिल्म को लिखा भी था। फिल्म साल 1912 में टाइटैनिक शिप के डूबने पर आधारित फिल्म थी। हालांकि, फिल्म में जो जैक और रोज की कहानी दिखाई गई है वो एक काल्पनिक कहानी है।

जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं फिल्म

टाइटैनिक की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।