There is news of rift between ranveer singh and director sanjay leela bhansali रणबीर की वजह से बिगड़ गया रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का रिश्ता?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThere is news of rift between ranveer singh and director sanjay leela bhansali

रणबीर की वजह से बिगड़ गया रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का रिश्ता?

रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने शानदार फिल्में दी हैं। लेकिन अब खबर सामने आई रही है कि दोनों के बीच विवाद की वजह रणबीर कपूर की फिल्म बनी है। बात इतनी बिगड़ गई कि रणवीर ने अपने फेवरिट डायरेक्टर को बर्थडे पार्टी में तक इनवाइट नहीं किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 July 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
रणबीर की वजह से बिगड़ गया रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का रिश्ता?

रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जोड़ी ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस जोड़ी के नाम राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें कि रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार आ गई है। इस दरार की वजह डायरेक्ट की लव एंड वॉर नाम की फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रणवीर इस फिल्म में लीड रोल निभाना चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें विक्की कौशल का रोल ऑफर किया। इसी बात को दोनों के बीच दरार की खबर है।

रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार

सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा के मुताबिक रणवीर ने डायरेक्टर क्र सामने उनकी फिल्म लव एंड वॉर में लीड रोल करने की इच्छा जाहिर की थी।लेकिन जब उन्हें दूसरा किरदार ऑफर किया गया था तो एक्टर ने मना कर दिअ। बाद में वो रोल विक्की कौशल को ऑफिसर किया गया। अब इन तीनों को लेकर फिल्म बन रही है।

नहीं किया इनवाइट

रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर ने हाल में अपना 40 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था लेकिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को नहीं इनवाइट किया। डायरेक्टर के साथ रणवीर ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन अब इस रिश्ते में दरार की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।

प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में रणवीर सिंह के 40वें जन्मदिन पर एक्टर की फिल्म धुरंधर का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर में रणवीर अब तक के अपने सबसे शनदार रोल में हैं। ये फिल्म इस साल के अंत में यानी 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।