Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Traitors Karan Johar Show laughter chefs Jannat Zubair Mukesh Chhabra comedian Harsh Gujral to be part Jaisalmer

'द ट्रेटर्स' में ये कॉमेडियन भी लेगा हिस्सा, करण जौहर के शो में नजर आएंगे ये चेहरे

  • करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स के लिए एक के बाद एक कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में तीन नए नाम जुड़े हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:20 AM
share Share

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं। इस शो का नाम है 'द ट्रेटर्स'। शो में करण जौहर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। शो के लिए एक के बाद एक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, खबर है कि शो का प्रोमो भी शूट कर लिया गया है। इस शो में हिस्सा लेने वाले तीन नए नाम सामने आए हैं। इन नामों में कॉमेडियन हर्ष गुजराल का नाम भी शामिल है। 

ये कॉमेडियन होगा शो का हिस्सा

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जन्नत जुबैर और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा होंगे। जन्नत जुबैर इस वक्त कलर्स के शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं। इस शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी। वहीं, इस प्रोजेक्ट का शूट केवल 14 दिनों में होगा। 

ये सेलेब्स भी आ सकते हैं नजर

रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एक्टर और मॉडल साहिल सलाथिया और बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी, रैपर बादशाह और फैशन क्रिटीक सूफी नजर आ सकते हैं। इस शो की शूटिंग जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में होगी। 

क्या है शो का कॉन्सेप्ट

शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो कंटेस्टेंट को दो ग्रूप में बांट दिया जाएगा। एक ग्रूप में अच्छे नागरिक होंगे, वहीं दूसरा ग्रूप माफिया का होगा। कंटेस्टेंट को अपनी सूझबूझ से शो में माफिया को कोशिश करनी होगी कि वो अच्छे नागरिकों को शो से निकाल सकें। वहीं, अच्छे नागरिकों को कोशिश करनी होगी कि वो माफिया की पहचान सामने ला सके। 

शुरू हो चुकी है शो की शूटिंग

वहीं, शो के बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, सुधांशु पांडे, उर्फी जावेद, राज कुंद्रा और अंशुला कपूर भी इस शो का हिस्सा होंगी। शो के शूट के लिए कंटेस्टेंट जैसलमेर पहुंच चुके हैं और शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें