Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Great Indian Kapil Show Chandu Champion Kartik Aaryan mom hit him Sandal for bunking coaching class kissa

The Great Indian Kapil Show: जब कार्तिक आर्यन की मां ने सैंडल से की थी एक्टर की पिटाई, बोलीं- इतना ज्यादा गुस्सा...

TGIKS: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फाइनल एपिसोड में कार्तिक आर्यन और उनकी मां माला तिवारी ने हिस्सा लिया। इस एपिसोड के दौरान कार्तिक आर्यन की मां ने एक्टर की लाइफ से जुड़े बहुत से राज खोले।

The Great Indian Kapil Show: जब कार्तिक आर्यन की मां ने सैंडल से की थी एक्टर की पिटाई, बोलीं- इतना ज्यादा गुस्सा...
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 12:25 AM
share Share

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का फाइनल एपिसोड बेहद मेजदार रहा। शो के फाइनल एपिसोड में चंदू चैंपियन एक्टर कार्तिक आर्यन और उनकी मां माला तिवारी ने हिस्सा लिया। शो में कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन की मां से एक्टर की लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से पूछे। कार्तिक आर्यन की मां ने भी शो में एक्टर की निजी लाइफ के कई मजेदार किस्से साझा किए। एक्टर की मां ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक बार वो कार्तिक आर्यन से इतना ज्यादा नाराज हो गईं थीं कि उन्होंने अपनीव सैंडल से कार्तिक आर्यन की पिटाई कर दी थी। 

जब कार्तिक की मां के पास आया टीचर का कॉल

कार्तिक आर्यन की मां ने बताया कि एक बार वो एक्टर के कोचिंग क्लास बंक करने से इतनी ज्यादा गुस्सा हो गईं थीं कि उन्होंने अपनी सैंडल से एक्टर की पिटाई कर दी थी। कार्तिक की मां ने बताया, "मैं कार्तिक को पढ़ाया करती थी और मैं बहुत स्ट्रिक्ट थी। मैं उनपर नजर रखती थी कि वो क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं और मैं उन्हें फॉलो भी करती थी।" उन्होंने आगे बताया कि एक दिन उन्होंने कार्तिक आर्यन को उनकी कोचिंग क्लास तक फॉलो किया, जब वो 10वीं या 12 वीं में थे। उन्होंने कहा कि मैनें टीचर से कहा था कि अगर कार्तिक कभी क्लास मिस करते हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी दी जाए। कार्तिक आर्यन ने एक या दो क्लास छोड़ी थीं तो टीचर ने उनकी मां को इस बात की जानकारी दी थी। 

कोचिंग बंक करके वीडियो गेम खेलने जाते थे कार्तिक

उन्होंने आगे बताया कि उस दिन के बाद, जब वो (कार्तिक आर्न) कोचिंग क्लास के लिए निकले तो एक्टर की मां ने बिना बताए उन्हें फॉलो किया। उन्होंने कहा, "मैनें नोटिस किया कि एक्टर ने दूसरा रास्ता लिया है और वो एक बाजरा पीसने वाली दुकान के पीछे गए हैं। मैनें उन्हें फॉलो किया और देखा कि वहां पर एक बड़ी सी स्क्रीन लगी है जहां सभी बच्चे वीडियो गेम्स खेल रहे हैं। वो (कार्तिक) मुझे देखकर डर गए। मैनें उन्हें पकड़ा और घर लेकर आई।"

कार्तिक आर्यन की हुई सैंडल से पिटाई

कार्तिक आर्यन की मां ने बताया कि वो सारा रास्ते उनसे कहते रहे 'नहीं मम्मी'। माला तिवारी ने आगे बताया कि जब हम घर पहुंचे तो मैं इतना ज्यादा गुस्से में थी कि मैं उन्हें मारने के लिए कुछ ढूंढने लगी। उस वक्त मैनें अपनी सैंडल से कार्तिक की खूब पिटाई की। मैनें उन्हेंन इतनी तेज मारा कि हमारे घर के सारे कुत्ते इधर-उधर भागने लगे थे। उन्होंन बताया कि उस दिन उन्होंने कार्तिक आर्यन की खूब पिटाई की थी। 

बता दें, शो के दौरान कार्तिक आर्यन की मां ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें अपने बेटे के लिए कैसी बहू चाहिए। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि कार्तिक आर्यन के लिए वो एक डॉक्टर बहू लेकर आएं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें