Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Conjuring Last Rites Man Got Beaten While Film Screening Due to this Reason
'द कॉन्जुरिंग' देखने गए शख्स को लोगों ने पीटा, हॉरर फिल्म के शो में कर रहा था ऐसी हरकत

'द कॉन्जुरिंग' देखने गए शख्स को लोगों ने पीटा, हॉरर फिल्म के शो में कर रहा था ऐसी हरकत

संक्षेप: 'द कॉन्जुरिंग - लास्ट राइट्स' की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने पीछे की सीट पर बैठे शख्स को पीटा। मारपीट में बीच-बचाव कर रही पत्नी भी इस हाथापाई का शिकार हो गई। जानिए क्या है यह पूरा मामला।

Wed, 10 Sep 2025 10:17 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

हॉरर फिल्म 'द कॉन्जुरिंग - लास्ट राइट्स' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग वीकेंड में ही यह फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और थिएटर्स में 'बागी-4' और 'द बंगाल फाइल्स' को तगड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है और हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे पता चलता है कि लोग इस फिल्म को लेकर कितने सीरियस हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फिल्म में आगे क्या होगा बता रहा था शख्स

घटना पुणे के एक सिनेमाघर की है जहां 'द कॉन्जुरिंग - लास्ट राइट्स' की स्क्रीनिंग के दौरान एक 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और उसकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हुआ यह कि मंगलवार को शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी फिल्म देखने गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक यह शख्स अपनी पत्नी के साथ पीछे की सीट पर बैठा हुआ था और लगातार जोर-जोर से बोल रहा था। यह शख्स लगातार जोर-जोर से यह बताता जा रहा था कि फिल्म में आगे क्या होगा।

लोगों ने सस्पेंस खराब नहीं करने को कहा

जब थिएटर में फिल्म देख रहे बाकी लोगों ने उससे शांत रहने और बाकी लोगों का सस्पेंस खराब नहीं करने और डिस्टर्ब नहीं करने को कहा तो यह शख्स भड़क गया और उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक बात हाथापाई तक जा पहुंची और जब उसकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो लोगों ने उसके साथ-साथ उसे भी पीट दिया।

'द कॉन्जुरिंग' के पहले आ चुके हैं ये पार्ट

बता दें कि यह कॉन्जुरिंग यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है जिसमें सभी पिछले सभी पार्ट और उनके किरदारों को एक साथ लाते हुए कहानी को अंत किया गया है। इससे पहले इसी यूनिवर्स की द कॉन्जुरिंग, द कॉन्जुरिंग 2, एनाबेले क्रिएशन, एनाबेले कम्स होम, द नन, द नन 2 और द कर्स ऑफ लाओरोना आ चुकी हैं। फिल्म का यह आखिरी पार्ट है जिसमें पिछली सभी कहानियों को खत्म कर दिया गया।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।