Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Bads of Bollywood Actor Lakshya Used to Earn 15K Per Day Before Entering in Bollywood

दिन के ₹15 हजार कमाता था का यह एक्टर, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से पहले ऐसी थी जिदंगी

संक्षेप: The Bads of Bollywood: एक्टर ने बताया कि उनके पापा ने उनसे कहा कि तुम्हें जितना एक दिन का वो ऑफर कर रहे हैं उतनी मेरी महीने की तनख्वाह (15 हजार) हुआ करती थी।

Sun, 5 Oct 2025 02:23 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
दिन के ₹15 हजार कमाता था का यह एक्टर, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से पहले ऐसी थी जिदंगी

आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज की कहानी आर्यन खान ने ही लिखी थी और इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ-साथ कुछ न्यूकमर एक्टर्स भी नजर आए हैं जिन्हें अभी इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल करना बाकी है, जिस पर शाहरुख-सलमान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स पहुंच चुके हैं। इसी वेब सीरीज का एक एक्टर है जिसने फिल्म जगत में नाम कमाने के लिए अपनी 15 हजार रुपये प्रति दिन वाली नौकरी छोड़ी थी।

रणवीर के पॉडकास्ट पर बताया था यह किस्सा

रणवीर अलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पॉडकास्ट में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लीड एक्टर लक्ष्य लालवानी ने बताया था कि एक बार उनके पिता रोमेश लालवानी ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि जितना वो एक दिन का कमाते हैं, उतनी उनकी एक महीने की तनख्वाह हुआ करती थी। करण जौहर की फिल्म 'किल' के बाद फेमस हुए लक्ष्य ने इस पॉडकास्ट में बताया कि एक बार प्रोड्यूसर रमेश तुर्रानी ने उनसे पूछा था कि लक्ष्य तुम में 30 लाख रुपये महीने की नौकरी छोड़ने की हिम्मत कैसे आई?

पोरस के बाद जब ऑफर किया गया दूसरा शो

इसके जवाब में लक्ष्य ने कहा, "पता नहीं। टीवी में प्रति दिन के हिसाब से सिस्टम चलता है। हमें एक दिन का 15 से 20 या 25 हजार रुपये तक मिलता है। उन दिनों मुझे ठीक पैसे ऑफर किए जा रहे थे।" लक्ष्य ने उस वक्त के बारे में बताया जब उनका शो 'पोरस' लगभग खत्म हुआ था। एक्टर ने कहा, "मैंने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि पोरस खत्म हो रहा है। मुझे नया शो ऑफर हुआ है और वो मुझे एक दिन का इतना ऑफर कर रहे हैं। मेरे पापा ने अपने ही अंदाज में मिडिल क्लास बैकग्राउंड वाला जवाब दिया- कर लो, इसमें दिक्कत क्या है।

इतनी हुआ करती थी पापा की महीने की सैलरी

लक्ष्य ने बताया कि उनके पापा ने उनसे कहा कि तुम्हें जितना एक दिन का वो ऑफर कर रहे हैं उतनी मेरी महीने की तनख्वाह (15 हजार) हुआ करती थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्मों में आने से पहले लक्ष्य ने वॉरियर हाई, अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल और पोरस जैसे शोज किए हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शुरुआत किल मूवी से की थी। निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फाफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म ने उन्हें एक शानदार शुरुआत दी।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।