Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडteja sajja film mirai 5th day box office collection see here
Mirai Box Office: वीकडेज में भी कमाई कर रही है तेजा सज्जा की फिल्म, अब तक जोड़े इतने करोड़

Mirai Box Office: वीकडेज में भी कमाई कर रही है तेजा सज्जा की फिल्म, अब तक जोड़े इतने करोड़

संक्षेप: Mirai Box Office: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म मिराई को वीकेंड पर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वीकडेज में भी कमाई कर रही है। अब तक फिल्म ने कुल इतने करोड़ कमा लिए हैं। ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है।

Tue, 16 Sep 2025 10:11 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म मिराई इस साल की चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है। डायरेक्टेड कार्तिक घट्टमनेनी की इस फैंटेसी-एक्शन फिल्म में मनचु मनोज, श्रिया सरन, रितिका नायक, जगपति बाबू और जयाराम लीड किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने ग्राफिक्स और दमदार एक्शन सीन्स को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत करने के बाद फिल्म मिराई ने आज मंगलवार को 3.59 का बिजनेस किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कमाई का पूरा हाल

फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त पकड़ दिखाई। पहले दिन मिराई ने लगभग 13 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शनिवार 15 करोड़, रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा 16.6 करोड़ कमाए। सोमवार को फिल्म ने 6.4 करोड़ और मंगलवार को सिर्फ 3.59 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म ने देश में कुल 54.59 करोड़ की कमाई कर ली है.

फिल्म की कहानी

कहानी वेधा (तेजा सज्जा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अनाथ चोर है। बाद में उसे पता चलता है कि वह अशोक सम्राट के नौ पवित्र ग्रंथों का रक्षक है। इन ग्रंथों पर कब्जा करने के लिए खलनायक महाबीर लामा दुनिया पर राज करने का सपना देखता है। अच्छाई और बुराई की इस जंग में तेजा सज्जा का हीरोइक अंदाज और मनोज का धाकड़ खलनायक अवतार फिल्म की सबसे बड़ी खूबियां साबित हुए। ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आ रही है. वीकडेज को भी फिल्म ठीक कमाई कर रही है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।