Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTannaz Irani talks About her hip replacement surgery and bad phase

व्हील चेयर पर आ गई थीं तनाज ईरानी, दर्द से थीं बेहाल बोलीं- शराब नहीं पीती थी लेकिन…

  • एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे वह चलने-फिरने तक में मोहताज हो गई थीं। उन्होंने पॉजिटिव सोच के साथ हर कोशिश की और आखिरकार सब ठीक हुआ।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

तनाज करीम ईरानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉप्युलर चेहरा हैं। उन्होंने कहो ना प्यार है, हद कर दी आपने, गोलमाल 3 जैसी फिल्मों में काम किया है साथ ही बिग बॉस 3 की कंटेस्टेंट भी रही हैं। रीसेंटली एक पॉडकास्ट के दौरान तनाज ने साल 2021 में अपनी जिंदगी के बुरे फेज के बारे में बात की। उस वक्त तनाज चलने-फिरने में मोहताज थीं। तनाज उस फेज से निकल चुकी हैं। उनके धैर्य ने इस काम में काफी मदद की।

खड़े होने में हो गईं मोहताज

तनाज ने Inner Habit पॉडकास्ट में बताया, मैं कायरोप्रैक्टर के पास जाने के बारे में सोच रही थी। मैं सोचती रही, हिप में क्या गड़बड़ हो गई है? मैं ठीक ही नहीं हो पा रही थी। क्योंकि मुझे लगा कि मेरा वजन ज्यादा है, मैंने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) जॉइन किया, इस वजह से दिक्कत और बढ़ गई। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है लेकिन दिक्कत बढ़ ही रही थी। फिर एक टाइम आया कि मैं खड़े होकर किचन में खाना भी नहीं बना पा रही थी। तब मुझे समझ में आया कि सिस्टम में कुछ बहुत ही गलत है।

बिगड़ती गई तबीयत

तनाज आगे बताती हैं, एक एक्ट्रेस होने के नाते , मैं हार नहीं मानना चाहती थी। फिर मुझे कुछ एमआरआई करवाने पड़े क्योंकि मेरे घुटने बेकार होने लगे थे क्योंकि मूवमेंट अजीब हो गया था। तब तक मेरे शरीर में हर चीज बिगड़ चुकी थी; एड़ियां, घुटने और पीठ। उसी वक्त मुझे स्कोलियोसिस हो गया। मैंने एमआरआई, सीटी स्कैन सब कुछ करवाया। पर उन लोगों ने कहा कि शायद मुझे AVN है। जो लोग ज्यादा शराब या स्टेरॉयड लेते हैं उन्हें हो जाता है। न तो मैं शराब पीती थी और न ही स्टेरॉयड लेती थी। तो वे लोग भी समझ नहीं पा रहे थे। इस तरह से मैं डिप्रेस हो गई। मैं लंगड़ाने लगी थी, स्टिक लेकर चलती थी, मैं खुद को ऐसे नहीं देख पा रही थी। तनाज ने बताया कि एक छुट्टी पर वह व्हीलचेयर पर थीं। तनाज ट्रिप पर जब भी घूमने जातीं तो उनको भयंकर दर्द होता। वहां से लौटकर वह कई हीलर्स के पास गईं ताकि आराम मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें