Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTanishaa Mukerji expressed her desire to get married wants to become a mother

46 साल की एक्ट्रेस ने जताई शादी की ख्वाहिश, बनना चाहती हैं मां; बताया क्यों हैं अभी तक कुंवारी

तनीषा मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म में मां बनी हैं। 46 साल की एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने निजी जिंदगी पर बात की।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on
46 साल की एक्ट्रेस ने जताई शादी की ख्वाहिश, बनना चाहती हैं मां; बताया क्यों हैं अभी तक कुंवारी

तनीषा मुखर्जी फिल्मों से लेकर रियलिटी शोज में एक्टिव हैं। लोगों ने उन्हें 'झलक दिखला जा' में देखा था जहां उन्होंने निजी जिंदगी के कई खुलासे भी किए। वह शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जरूर जीत लिया। उनकी आने वाली फिल्म 'लव यू शंकर' है। इसमें उनके साथ एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं। 46 वर्षीय तनीषा ऑनस्क्रीन मां बनी हैं। हालांकि निजी जिंदगी में उन्होंने शादी नहीं की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस अनुभव को लेना चाहती हैं लेकिन अभी उनकी जिदंगी में कोई नहीं है।

कैसा रहा अनुभव

तनीषा शादी और बच्चा करना चाहती हूं लेकिन उनकी असली मुसीबत यह कि अभी तक कोई मिला नहीं है। ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में वह कहती हैं, 'ओह माई गॉड। मां बनने का अनुभव बहुत प्यारा होता है। मुझे बच्चों से प्यार है। मैं अपनी जिंदगी में यह अनुभव लेना चाहती हूं लेकिन दुर्भाग्य से अभी कोई नहीं है इसलिए स्क्रीन पर इसे निभाकर मैं फायदा उठा लूं। मुझे लगता है कि ऑनस्क्रीन मां निभाना वाकई फायदा उठाना है। बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।'

शादी के लिए नहीं मिला लड़का

आगे वह कहती हैं, 'मैं सचमुच एक मां होने का एक्सपीरियंस लेना चाहती हूं। क्योंकि असल जिंदगी में मैं ऐसा नहीं कर पाई इसलिए मुझे लगता है कि मैंने स्क्रीन पर इसका फायदा उठाया। मैंने बच्चे के साथ खूब मस्ती की, उसे छेड़ती थी, उसके साथ खेला, सबकुछ चलता रहा। अब सवाल के दूसरे पार्ट का जवाब देती हूं, तो पहली बात तो यह कि मुझे लड़का ढूंढना होगा, फिर मुझे उस लड़के से शादी करनी होगी। मुझे बच्चा पैदा करना होगा। समय लगेगा। मुझे अभी तक लड़का भी नहीं मिला है।'

आलोचनाओं को कर देती हैं इग्नोर

तनीषा ने चुनौतियों और आलोचनाओं को लेकर कहा कि, 'मैं बहुत स्मार्ट हूं। अगर मुझे लगता है कि आलोचना बिना किसी कारण के है तो मैं इग्नोर कर देती हूं। अगर मुझे लगता है कि यह ठीक है तो मैं देखती हूं। इस पर काम करती हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें