Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamil Actor Vikram Release When He Losing 34 KG Weight For Film Doctor Said Chances Of Organ Failure

जब इस एक्टर के लिए वजन कम करना पड़ गया था भारी, डॉक्टर्स ने ऑर्गन फेलियर की दे दी थी चेतावनी

  • कई बार कलाकार को उनके किरदार के लिए एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही एक सुपरस्टार के साथ हुआ। उन्होंने अपने किरदार के लिए इतना ज्यादा वजन कम कर लिया कि डॉक्टर्स ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 07:24 AM
share Share

कलाकार वो होता है जो अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कई बार तो वो अपने आप को इस करद बदल लेते हैं कि उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन कई बार कलाकार को उनके किरदार के लिए एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही एक सुपरस्टार के साथ हुआ। उन्होंने अपने किरदार के लिए इतना ज्यादा वजन कम कर लिया कि डॉक्टर्स ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी कि अगर उन्होंने वजन कम करना बंद नहीं किया तो उनकी जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इस एक्टर के लिए वजन कम करना पड़ा भारी

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम हैं। विक्रम ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था निर्देशक शंकर की फिल्म 'आई' के लिए उनके बदलाव की वजह से लगभग उनके अंग फेल हो गए थे। उन्होंने इस फिल्म में एक बॉडीबिल्डर-सुपरमॉडल का रोल निभाया था, जो बाद में कुबड़ा बन जाता है। उन्होंने बताया, 'उस समय मेरा वजन 86 किलो से घटकर 52 किलो हो गया था और मैं 50 किलो पर आना चाहता था।'

अंग काम करना बंद कर सकते हैं

विक्रम के लगातार वजन कम करने को लेकर डॉक्टर चिंता में आ गए थे और उन्होंने एक्टर को चेतावनी दी थी। विक्रम ने बताया, 'मेरे डॉक्टर ने कहा, 'हमें एक्साइटेड नहीं होना चाहिए क्योंकि आपके बॉडी के अंदर थोड़े बदलाव हो रहे हूं आपके ऑर्गन काम करना बंद कर सकते हैं और अगर एक बार अंगों ने काम करना बंद किया तो, हमें नहीं पता कि आपको कैसे ठीक किया जाएगा।' बस इसी के बाद मैंने वजन करने का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया।

इस फिल्म में भी उठाया जोखिम

इसके साथ ही विक्रम ने बताया कि फिल्म काशी के लिए भी उन्होंने जोखिम उठाया था। इस फिल्म में विक्रम ने एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। टिंग के दौरान वह दो से तीन महीने तक ठीक से देख नहीं पाए थे। शूटिंग के वक्त उनकी पलकें हमेशा ऊपर रहती थीं। उन्होंने बताया, 'मुझे भेंगापन होने का खतरा था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें