Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Friends Used To Worried That Her Husband Mathias Boe Might Sell Her To Sheikh In Dubai

तापसी पन्नू के पति माथियास को लेकर डरते थे उनके दोस्त, बोलते थे- दुबई में शेख के पास ना बेच दे

तापसी पन्नू और माथियास फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। शादी से पहले दोनों 10-11 साल साथ रहे हैं। इतने लंबे रिलेशनशिप में दोनों का इंट्रेस्ट एक-दूसरे से कम नहीं हुआ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 04:27 AM
share Share

तापसी पन्नू ने इसी साल बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी की है। तापसी जब रिलेशन में थीं तब भी वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती थीं। वहीं अब शादी के बाद वह पति को लेकर बात करने लगी हैं। अब तापसी ने बताया कि जब वह माथियाज से पहली बार मिलीं तब उनके दोस्तों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि ध्यान देना। दरअसल, उस वक्त तापसी भारत में थीं और माथियाज डेनमार्क में। उस वक्त तापसी के दोस्त उनकी सेफ्टी को लेकर परेशान थे।

10-11 साल से साथ हैं तापसी-माथियास

तापसी ने रौनक राजानी के शो रिलेशनशिट एडवाइस में कहा, हम 10-11 साल पहले मिले थे और फिर उन्होंने मुझे 1 साल बाद प्रपोज कर दिया था। वो प्रपोजल बहुत जल्दी था। 9 साल की सगाई और हम दोनों में से किसी की तरफ से कोई दिक्कत नहीं आई और हमें अब भी विश्वास है कि हम अपनी जिंदगी भर साथ रहेंगे।

जब तापसी से पूछा गया कि प्यार में उन्होंने सबसे क्रेजी चीज क्या की है तो उन्होंने कहा, जब हमारी पहली डेट थी उन्होंने मुझे प्रपोज किया कि वह मुझे या तो डेनमार्क या फिर दुबई में डेट पर ले जाना चाहते हैं क्योंकि इन 2 जगह को वो अच्छे से जानते हैं। तो मैंने कहा कि डेनमार्क कौन डाएगा?

दोस्तों को लगा बेच ना दें शेख के पास

तापसी ने आगे कहा, मैं सोच रही थी कि ये शख्स मुझमें इतना इंट्रेस्टेड क्यों है? सबसे पहली बात, हमारा कॉन्फिडेंस, हम ऐसे 2 अलग दुनिया से। वह अंग्रेज और मुझमें क्यों इंट्रेस्टेड होंगे। तो जब मैं गई तो मेरे दोस्तों ने मुझे कहा कि ध्यान रखना। वो कहीं तुम्हें शेख के पास बेच ना दे। मैं मजाक नहीं कर रही। मेरी बेस्ट फ्रेंड ने दुबई में रहने वाली अपनी बहन का नंबर भी दे दिया था कि मदद की जरूरत होगी तो उसे कॉल करना। लेकिन माथियाज अच्छे इंसान निकले। उन्होंने मुझे नहीं बेका। यही वजह है कि 10-11 साल गुजर गए। मैं अब भी आगे कई साल साथ रहने वाली हूं।

प्रोफेशनल लाइफ

तापसी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल लीड रोल में थे। इसके अलावा वह खेल खेल में नजर आएंगी और इसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर, एमी विर्क और फरदीन खान लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें