Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSushmita Sen Ex BoyFriend Rohman Shawl Admits It Is Not Easy To Be Friends With An Ex

सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन बोले- रिलेशन खत्म होने के बाद दोस्त होना आसान नहीं, लेकिन अगर...

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने हाल ही में एक्स के साथ दोस्ती पर बात की और यह भी बताया कि सुष्मिता के बॉयफ्रेंड टैग से उन्हें कभी दिक्कत नहीं हुई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन बोले- रिलेशन खत्म होने के बाद दोस्त होना आसान नहीं, लेकिन अगर...

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन काफी समय रिलेशन में रहे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। आज भी लेकिन दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है और साथ में टाइम स्पेंड करते रहते हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक्स के साथ दोस्त रहना आसान नहीं है। दरअसल, रोहमन से पूछा गया कि क्या एक्स के साथ दोस्त रहना आसान है तो जानें उन्होंने क्या कहा।

एक्स के साथ दोस्ती पर बोले

रोहमन ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दो लोगों के बीच अंडरस्टैंडिंग जरूरी है। हर रिलेशनशिप का अपना फेज होता है। अगर किसी को मेरी बतौर दोस्त जरूरत है तो मैं हमेशा उनके लिए रहूंगा।'

बॉयफ्रेंड टैग पर बोले

सुष्मिता के बॉयफ्रेंड टैग से रोहमन को कभी दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'जब मैं रिलेशनशिप में था मैं काम नहीं कर रहा था। लोगों के पास मेरे लिए लिखने के लिए कुछ नहीं था रिलेशनशिप के अलावा। अब क्योंकि मैं काम कर रहा हूं तो मैं बदलाव देख रहा हूं। अब कोई अगर मुझे मैसेज करता है तो मेरे काम को लेकर करता है।'

रोहमन ने आगे कहा, 'मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा। वो मेरा सेफ स्पेस था और मैं जानता था कि मैं उस इंसान के साथ क्या शेयर कर रहा हूं। उसमें दिक्कत क्या है अगक कोई कुछ बोल भी रहा है तो। मैं हमेशा अपने रिलेशनशिप पर प्राउड करता हूं। मैं अपनी वुमन के नाम से पॉपुलर था जिससे मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। एक मर्द होने के नाते आप छोटे बन जाते हो क्या अगर आप को लोग किसी औरत की वजह से जानते हैं तो? मुझे नहीं लगता इसमें कोई बुरी बात है।'

सुष्मिता से क्या चीजें सीखी इस पर रोहमन ने कहा, उनका हार्ड वर्क। मैंने हार्ड की वैल्यू सीखी है और अपने काम में भी करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें