SSR Case: 'सुशांत सिंह को किसने मारा?' आंदोलन करेगी करणी सेना, जानें क्या है मांग
सुशांत सिंह की मौत को चार साल हो गए हैं। हालांकि, एक्टर की मौत अभी भी एक मिस्ट्री बनी हुई है। अब करणी सेना ने इस मामले को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में जून के महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। उस वक्त मुंबई से बिहार तक इस केस की जांच चली थी। हालांकि, चार साल बाद भी सुशांत सिंह की मौत एक मिस्ट्री बनी हुई है। अब इसी को देखते हुए करणी सेना ने देशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। करणी सेना सीबीआई से इस केस की रिपोर्ट फाइल करने की मांग की है।
क्या है करणी सेना का प्लान?
ई टाइम्स की मानें तो करणी सेना ने कहा है कि अगर सीबीआई इस मामले में रिपोर्ट फाइल नहीं करती है तो वो देशभर में आंदोलन करेगी। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि हम ये जानने के लिए आवाज उठाएंगे कि सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा था। चार साल हो गए हैं, सीबीआई कह रही है कि जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट फाइल नहीं हुई है। हम देशभर में एक आंदोलन करने का प्लान कर रहे हैं। हम दिये जलाएंगे, मंत्रालय का घेराव करेंगे अगर सुशांत सिंह की मौत के मामले में रिपोर्ट फाइल नहीं होती है और हमें नहीं पता चलता है कि सुशांत को किसने मारा था।
सुशांत के वकील ने क्या बोला?
वहीं, सुशांत के वकील ने कहा कि उन्हें केस से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमें बस इतना पता है सीबीआई को अभी इस मामले में चार्जशीट फाइल करनी है।
अगस्त 2020 में सीबीआई को सौंपा गया था केस
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। शुरू में इस केस की जांच बांद्रा पुलिस ने की थी। इसके बाद, अगस्त 2020 में इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।