Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 6 Box Office Collection Coming Down After Sunday
SSKTK Box Office: लगातार नीचे आ रही 'सनी संस्कारी' की कमाई, 6वें दिन इतना रह गया कलेक्शन

SSKTK Box Office: लगातार नीचे आ रही 'सनी संस्कारी' की कमाई, 6वें दिन इतना रह गया कलेक्शन

संक्षेप: SSKTK Day 6 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर घटकर बस इतना रह गया सनी संस्कारी का 6वें दिन का कलेक्शन। अभी तक लागत भी नहीं निकाल पाई है वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म।

Wed, 8 Oct 2025 08:45 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

SSKTK Day 6 Box Office: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म के लिए पहला वीकेंड भले ही शानदार रहा था, लेकिन रविवार से आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है। ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने बीते रविवार को 7 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन सोमवार के बाद से कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आता दिख रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लगातार नीचे आ रही SSKTK की कमाई

सोमवार को फिल्म की कमाई जहां 3 करोड़ 25 लाख रुपये रही, वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा घटकर महज 3 करोड़ रुपये रह गया। तो क्या वरुण-जान्हवी की फिल्म का खेल बस यहीं तक था? नहीं, वीकेंड में फिल्म की कमाई का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ता नजर आ सकता है। बता दें कि फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे और अभी भी यह अपनी लागत निकालने से काफी दूर है। देखना होगा कि फिल्म कितने दिन में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख पाती है।

ये भी पढ़ें:मालती के आने से बना एक नया ग्रुप, फरहाना बोलीं- पूरे घर की बैंड बजा देंगे हम
ये भी पढ़ें:अमिताभ की पोस्ट 'ब्रह्मांड हिल गया', लोग बोले- सर सीधा बोलिए जया जी को..

कांतारा के आगे घुटनों पर आ गई फिल्म

इधर यह फिल्म अपनी लागत निकालने के लिए हाथपैर मार रही है, वहीं दूसरी तरफ 'कांतारा - चैप्टर 1' शुरुआती तीन दिनों में ही लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है। फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर Rs 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बात 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की करें तो यह एक रॉककॉम ड्रामा फिल्म है जिसको लेकर काफी बज बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह वो कमाल नहीं दिखा सकी जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। बिजनेस को बूस्ट करने के लिए मेकर्स ने पिछले दिनों एक टिकट पर एक फ्री देने का ऑफर भी निकाला था।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।