suhana khan will celebrate new year with rumored boyfriend agastya nanda at alibaug farmhouse सुहाना खान रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ अलीबाग के फार्म हाउस पर मनाएंगी नया साल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsuhana khan will celebrate new year with rumored boyfriend agastya nanda at alibaug farmhouse

सुहाना खान रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ अलीबाग के फार्म हाउस पर मनाएंगी नया साल

सुहाना खान कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ अपने अलीबाग के फार्महाउस पहुंची हैं। खबरें हैं कि एक्ट्रेस नए साल का जश्न यहीं अपने कुछ खास लोगों के साथ मनाने वाली हैं। सुहाना और अगस्त्य की बीती शाम अलीबाग में स्पॉट किया गया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on
सुहाना खान रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ अलीबाग के फार्म हाउस पर मनाएंगी नया साल

रुमर्शाड हरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अपने फिल्मी करियर के साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि सुहाना अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने अपने इस लव अफेयर पर चुप्पी साधी हुई है। साथ ही अपने रिलेशन को मीडिया और पैपराजी से दूर रखा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद दोनों कई मौकों पर साथ स्पॉट किए गए हैं। बीती शाम दोनों को अलीबाग में देखा गया।

सुहाना और अगस्त्य कई इवेंट्स, पार्टीज़ में साथ नज़र आए हैं। लेकन इस बार मामला प्रोफेशनल नहीं, पर्सनल है। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अलीबाग गए हुए हैं। बीती शाम सुहाना और अगस्त्य को अलीबाग में देखा गया। एक फैन ने इनका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सुहाना और अगस्त्य को साथ में देखा जा सकता है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सफेद टैंक टॉप और ब्राउन पैंट कैरी किया हुआ है। वहीं अगस्त्य काले रंग की टी-शर्ट और कैप में स्पॉट हुए।

रिपोर्ट्स के अनुसार सुहाना अपने पिता शाहरुख़ खान के ग्रैंड लक्ज़री फार्म हाउस पर अगस्त्य के साथ टाइम बिताएंगी। दोनों यहीं फार्म हाउस पर ही नए साल का जश्न मनाने वाले हैं। अब इस जश्न का हिस्सा दूसरे सेलेब्रेटी और इनके दोस्त होने वाले हैं या नहीं फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। वैसे शाहरुख़ खान के इस लक्ज़री फार्म हाउस पर कई यादगार पार्टीज हो चुकी हैं। किंग खान अक्सर अपना बर्थडे भी यहीं सेलिब्रेट करते आए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों का जमावड़ा भी इसी फार्म हाउस पर देखा गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से डेब्यू करने के बाद सुहाना पिता शाहरुख़ खान के साथ किंग नाम की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन अहम रोल में दिखेंगे। दूसरी तरफ अगस्त्य नंदा श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में नज़र आएंगे। इक्कीस अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स काम करते दिखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।