Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsubhash ghai posts A Mutual respect is first thing after Nehal allegation of sexual misconduct
वह मेरे करीब आए, उनकी आंखें बंद थीं… नेहल के इस आरोप के बाद, सुभाष घई ने इंस्टा पर क्या लिखा?

वह मेरे करीब आए, उनकी आंखें बंद थीं… नेहल के इस आरोप के बाद, सुभाष घई ने इंस्टा पर क्या लिखा?

संक्षेप: सुभाष घई का नाम एक बार फिर से नेगेटिव वजह से चर्चा में है। एक्टर नेहल वडोलिया का कहना है कि सुभाष घई उनके साथ गलत हरकत कर चुके हैं। उनके स्टेटमेंट के बाद सुभाष घई ने एक पोस्ट किया है।

Tue, 30 Sep 2025 12:52 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नेहल वडोलिया के सेक्शुअल मिसकंडक्ट के आरोप के बाद सुभाष घई का एक पोस्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने लिखा है कि की बार लोग पब्लिसिटी के लिए गलत-सही बयान देने लगते हैं, ऐसे लोगों से मिलना डरावना है। बता दें कि नेहल ने रीसेंटली एक इंटरव्यू में बोला था कि वह सुभाष घई क घर गईं तो उन्होंने होंठों पर किस करने की कोशिश की थी। अब सुभाष घई के इस पोस्ट को नेहल के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि साल 2018 में भी फिल्ममेकर पर मीटू के दौरान यौन शोषण का आरोप लग चुका है।

सुभाष घई ने लिखा ये पोस्ट

सुभाष घई ने सोमवार को पोस्ट किया, 'हालांकि सारे सीनियर्स और एक्सपर्ट्स की जिम्मेदारी है कि अगर बच्चे करियर से जुड़ी सलाह के लिए आपके पास आएं तो आप उन्हें गाइड करें। लेकिन आज अनजान इंसान से मिलना डरावना है जो कि पब्लिसिटी के लिए गलत-सही बयान देकर सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। भगवान उनका भला करे, सम्मानजनक करियर बनाने के लिए आपस में सम्मान सबसे पहले जरूरी है।'

क्या बोली थीं नेहल

एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में सुभाष घई पर सेक्शु्अल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड सुभाष के मैनेजर थे। वह उनके साथ ही सुभाष घई से गई थीं। नेहल बोलीं, 'जैसे ही मैं बाहर आई, सुभाष घई कमरे में दाखिल हुए। मुझे लगा कि वह वॉशरूम जा रहे हैं। वह सीधे चले आ रहे थे। एक पॉइंट पर वह मेरे इतने करीब आ गए कि मैं पूरी तरह से शॉक्ड हो गई। उनकी आंखें बंद थी। मैं किनारे हुई तो उनके होंठ मेरे गाल पर छू गए। उन्होंने मुझे किस किया और मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि वह मेरे होंठों पर किस करने वाले थे।'

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।