Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 3 Release Date Post Credit Fans Theory it will be Akshay Kumar vs Varun Dhawan Shraddha Kapoor rajkummar rao

Stree 3: डायरेक्टर ने बताई ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट, फैंस के हिसाब से कुछ ऐसी होगी ‘स्त्री 2’ के आगे की कहानी

  • Stree 3: ‘स्त्री 2’ देखने के बाद लोग अब ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि ‘स्त्री 3’ कब आएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 09:32 AM
हमें फॉलो करें

‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म पहले दिन उम्मीद से ज्यादा की कमाई करने वाली है। क्रिटिक्स के साथ-साथ लोग भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं और इसी बीच ‘स्त्री 3’ से जुड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि ‘स्त्री 2’ को बनाने में उन्हें छह साल का वक्त इसलिए लगा क्योंकि वह ‘स्त्री 2’ के साथ-साथ ‘स्त्री 3’ की भी कहानी लिख रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ‘स्त्री 3’ कब आएगी।

कब आएगी स्त्री 3?

बुधवार को श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, अमरा कौशिक और दिनेश विजन ‘स्त्री 2’ का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली आए थे। दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे ‘स्त्री 3’ के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘स्त्री और स्त्री 2 के बीच छह साल का गैप इसलिए हुआ क्योंकि हमने पहले स्त्री 3 की कहानी लिखी और फिर स्त्री 2 लिखी। मुझे लगता है स्त्री 3 तीन साल बाद आएगी।’

कैसी होगी स्त्री 3 की कहानी? (Spoiler Alert)

‘स्त्री 2’ में ‘स्त्री 3’ की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। ‘स्त्री 2’ में स्त्री, सरकटे को मार देती है, लेकिन पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाया जाता है कि सरकटे, अक्षय कुमार को अपने वश में कर लेता है। ऐसे में ‘स्त्री 2’ देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार की कहानी दिखाई जाएगी। ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार मेन लीड रहेंगे और उनका मुकाबला वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव से होगा। यहां देखिए ट्वीट्स।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें