Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Shraddha kapoor jokes that she is red flag then said that she writes qualities which she wants in herself as gf

Stree 2: मैं परफेक्ट रेड फ्लैग हूं, श्रद्धा कपूर बोलीं- मैं जो लिस्ट बनाती हूं उसमें वो क्वालिटीज लिखती हूं जो…

  • Stree 2 Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह रेड फ्लैग वाली गर्लफ्रेंड हैं या ग्रीन फ्लैग वाली।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:05 PM
share Share

‘स्त्री 2’ एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही है। खबर लिखने तक एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म की तकरीबन, 5,57,953 टिकट्स बिक चुकी थीं और फिल्म ने रिलीज से पहले ही 15.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इस ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग के बीच ‘स्त्री 2’ की स्टार कास्ट बुधवार के दिन दिल्ली आई। दिल्ली में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म का प्रमोशन किया और फिर प्रेस के सवालों का जवाब दिया। 

क्या बोलीं श्रद्धा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रद्धा से पूछा गया कि वह जब रियल लाइफ में किसी की गर्लफ्रेंड बनेंगी तो कैसी गर्लफ्रेंड बनेंगी- रेड फ्लैग या ग्रीन फ्लैग? इस सवाल का जवाब देते हुए श्रद्धा ने अपनी लाल साड़ी की ओर इशारा किया और कहा, ‘मुझे लगता है कि इस वक्त तो मैं परफेक्ट रेड फ्लैग हूं।’ इसके बाद, श्रद्धा बोलीं, ‘जब आप बड़े हो रहे होते हो तब आप एक लिस्ट बनाते हो कि मुझे मेरे पार्टनर में ये ये क्वालिटीज चाहिए, लेकिन मैं जो लिस्ट बनाती हूं न उसमें वो क्वालिटीज लिखती हूं जो मैं अपने अंदर लाना चाहती हूं ताकि मैं एक परफेक्ट पार्टनर बन सकूं।’

बॉक्स ऑफिस क्लैश

बता दें, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में तो ‘स्त्री 2’ आगे चल रही है, लेकिन वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर कौन आगे होगा ये देखना दिलचस्प होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें