Stree 2: राजकुमार राव की पहली सैलरी थी बेहद कम, बताया घर के लिए खरीदा था क्या सामान
- राजुकमार राव की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। यह फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2: सिर कटे का आतंक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजकुमार राव जाकिर खान के शो आपका अपना जाकिर में पहुंचे। यहां राजकुमार राव ने अपनी पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी। साथ ही, उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी पहली सैलरी से क्या लेकर आए थे।
डांस सिखाते से राजकुमार राव
राजकुमार राव ने बताया कि जब वो हाईस्कूल में थे, तो वो सात साल की एक बच्ची को उसके घर जाकर डांस सिखाते थे। उसे डांस सिखाने के लिए राजकुमार राव को हर महीने 300 रुपये मिलते थे। उन्होंने बताया कि जब एक महीने बाद उन्हें 50-50 के 6 नोट मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
घर के लिए खरीदा था ये सामान
राजकुमार राव ने कहा कि उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने अपनी पहली सैलरी घर के लिए किराना खरीदने का फैसला किया। राजकुमार ने आगे बताया कि जब उन्होंने पूरा किराना खरीद लिया तो कुछ पैसे बचे थे। उस पैसे से राजकुमार राव ने घी खरीदा था। उन्होंने कहा कि उस वक्त हमारे लिए रोटी पर घी लगाकर खाना बड़ी बात हुआ करती थी।
अमेरिका से की पढ़ाई
इसी बातचती के दौरान राजकुमार राव ने उस वक्त का भी जिक्र किया जब उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा था। लेकिन तब उनके माता-पिता चाहते थे कि वो जमीन से जुड़े रहें इसलिए उनके लिए बजट सेट था। हालांकि, उनके माता-पिता ने उन्हें इस बात की इजाजत दी थी कि अगर वो एक्सट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो वहां पर कुछ काम कर सकते हैं। अमेरिका में एक्सट्रा इनकम के लिए राजकुमार राव मे कॉफी कैफे में काम किया था। यहां उनकी सैलरी 40 डॉलर थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।