Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 First Review OUT Taran Adarsh called shraddha kapoor rajkummar rao film BLOCKBUSTER has given 4 and half stars

Stree 2 First Review: क्रिटिक ने बताईं ‘स्त्री 2' की खूबियां और खामियां, हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिए इतने स्टार्स

  • Stree 2 Critic Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हो गई है और इसके साथ ही क्रिटिक्स ने रिव्यूज भी आउट कर दिए हैं।

Stree 2 First Review: क्रिटिक ने बताईं ‘स्त्री 2' की खूबियां और खामियां, हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिए इतने स्टार्स
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:30 PM
हमें फॉलो करें

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का पहला रिव्यू आउट हो गया है। फिल्म क्रिटिक ने अपने रिव्यू में स्पॉइलर दिए बिना फिल्म की खूबियां और खामियां बताई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म देखने के बाद फिल्म को स्टार्स भी दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्रिटिक को ‘स्त्री’ के मुकाबले ‘स्त्री 2’ कैसी लगी।

रिव्यू

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को पांच में से साढ़े चार स्टार्स दिए हैं और फिल्म को एक शब्द में ब्लॉकबस्टर कहा है। तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा, “मनोरंजन का सबसे बेहतरीन उदाहरण... स्त्री का शानदार फॉलोअप... ‘स्त्री2’ एक कम्प्लीट पैकेज है जिसमें कॉमेडी, हॉरर, म्यूजिक और सरकटा सब है। प्रिय बॉक्स ऑफिस तैयार हो जाइए, सुनामी आने वाली है।”

एक्टिंग

तरण आदर्श आगे लिखते हैं, “कॉमेडी और हॉरर - इन दोनों में बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है और ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ये बैलेंस बनाकर रखा। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के बेहतरीन अभिनय ने चार चांद लगा दिए और सचिन जिगर के साउंडट्रैक ने केक पर आइसिंग का काम किया।” यहां देखिए उनका ट्वीट।

कितनी हुई है फिल्म की एडवांस बुकिंग?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 बजे तक ‘स्त्री 2’ के 6,41,735 टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए 18.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें