Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Box Office Collection Worldwide Day 19 Beats Shah Rukh and Salman Khan Movies

Stree 2 Box Office: स्त्री-2 ने 'डंकी' और 'ब्रह्मास्त्र' को पछाड़ा, अब 1000 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म

  • Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स को ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:31 PM
share Share

Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री-2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 'सुल्तान', 'संजू', 'पद्मावत' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों को पटखनी दे चुकी है। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो 19वें दिन तक फिल्म की कमाई का कुल ग्रॉस कलेक्शन 714 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है। यह फिल्म 'गदर-2', 'डंकी', 'ब्रह्मास्त्र' और 'टाइगर-3' को पछाड़ चुकी है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर स्त्री का कमाल

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री-2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और तभी से फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट की तुलना में कहीं ज्यादा कमाई करने में कामयाब रहा है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म एनिमल, बजरंगी भाईजान, पठान, जवान और पीके जैसी फिल्मों के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। रणवीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 917 करोड़ 82 लाख रुपये रहा था।

शाहरुख सलमान से टक्कर ले रही है स्त्री

वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने क्रमशः 1050 करोड़ और 1148 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 918 करोड़ रुपये रहा था। बात पिछले वीकेंड के कलेक्शन की करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर स्त्री-2 अभी भी अपना जोर दिखा रही है। इसने बीते शनिवार को 16 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे और रविवार को यह आंकड़ा 22 करोड़ रुपये के लगभग पहुंच गया था।

सोमवार को आई कमाई में थोड़ी गिरावट

सोमवार को जरूर फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन हफ्ते के सबसे बिजी दिन फिल्म अगर एवरेज कमाई भी करती है तो इसे अच्छा ही माना जाएगा। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। रिलीज से पहले ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान था कि यह अच्छा बिजनेस करेगी, लेकिन इस बात का अनुमान किसी को नहीं था कि यह कमाई के मामले में शाहरुख खान और सलमान खान जैसी फिल्मों से टक्कर लेने उतर जाएगी।

[कमाई के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं]

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें