Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Actor Rajkummar Rao Reveals Shah Rukh Khan Special Advice For Him To Buy House Beyond His Means

जब शाहरुख खान ने राजकुमार राव को घर खरीदने को लेकर दी थी सलाह! बोले- 'अपनी औकात से थोड़ा ज्यादा…'

  • राजकुमार राव कॉमेडियन जाकिर खान के नए शो 'आपका अपना जाकिर' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान राजकुमार ने एक डांस टीचर बनने से लेकर मुंबई में अपना खुद का घर खरीदने तक के अपने सफर के बारे में बात की।

जब शाहरुख खान ने राजकुमार राव को घर खरीदने को लेकर दी थी सलाह! बोले- 'अपनी औकात से थोड़ा ज्यादा…'
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 03:00 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर  राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी स्त्री 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। राजकुमार और श्रद्धा अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच राजकुमार राव कॉमेडियन जाकिर खान के नए शो 'आपका अपना जाकिर' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की। साथ ही राजकुमार ने कई पुराने किस्सों को भी याद किया। इसी दौरान राजकुमार ने  एक डांस टीचर बनने से लेकर मुंबई में अपना खुद का घर खरीदने तक के अपने सफर के बारे में बात की।

जब पहली बार राजकुमार को मिले थे 300 रुपये

जाकिर खान के नए शो 'आपका अपना जाकिर' में शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। राजकुमार ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं बचपन से ही डांस कर रहा हूं और मैं 8वीं क्लास में था जब मैं एक 7 साल के बच्चे को डांस सिखाता था। मैं उनके घर साइकिल से जाता था और मुझे इसके लिए 300 रुपये मिलते थे। जब मुझे पहली बार सैलरी मिली तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि मेरे परिवार की हालत बहुत अच्छी नहीं थी। इसलिए, मुझे जो 300 रुपये नकद मिले थे, उनसे मैंने किराने का सामान खरीदा और बचे हुए पैसों से मैंने देसी घी खरीदा। ताकि मैं घी वाली रोटी खा सकूं। मुझे आज भी याद है कि उसी दिन जब शाम को जब मैं 1.5 घंटों के लिए ताइक्वांडो प्रैक्टिस के लिए गया था, तब मैं लगातार यही सोच रहा था कि मैं कब घर जाऊंगा और घी वाली रोटी खाऊंगा, जो मेरी अपनी मेहनत की कमाई से बनाई गई होगी।"

बेटा अपनी औकात से ज्यादा...

इसी दौरान राजकुमार राव ने एक और दिलचस्प बात का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें घर खरीदने को लेकर क्या सलाह दी थी। उन्होंने बताया,  "जब कोई शहर में आता है, तो हर कोई अपना खुद का घर होने का सपना देखता है। जब पत्रलेखा और मैं किराए के लिए अपार्टमेंट खोजने निकले, तो ब्रोकर ने हमें एक ट्रिपलेक्स दिखाया और जो हमारे बजट से काफी ज्यादा था। फिर ब्रोकर ने हमें सस्ती कीमत पर 2 और घर दिखाए, हमने मन बनाया कि हम अपना घर खरीदेंगे, लेकिन उसे हम अफोर्ड नहीं कर सकते थे। इस घटना से कुछ दिन पहले, मैं शाहरुख सर से मिला और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने घर खरीदा है; मैंने कहा नहीं, लेकिन फिर उन्होंने मुझे सलाह दी कि जब भी तुम अपना खुद का घर खरीदने का फैसला करो, तो कुछ ऐसा खरीदो जो तुम्हारी औकात से बाहर हो, क्योंकि जब तुम ऐसा करोगे, तो भगवान भी देखता है जो तुम्हारी मदद करेंगे और तुम उस घर को अपना बनाने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करोगे। इसलिए, मैं एक घर खरीदने के लिए प्रेरित हुआ। और, उस विचार के साथ, हमने घर खरीदा और कुछ समय बाद, हमने दूसरे घर भी खरीदे।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें