Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSsunita Ahuja Flaunts Husband Govinda Karwa Chauth Gift Poses With Heavy Gold Necklace
गोविंदा ने करवा चौथ पर दिया ऐसा गिफ्ट, सुनीता आहूजा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

गोविंदा ने करवा चौथ पर दिया ऐसा गिफ्ट, सुनीता आहूजा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

संक्षेप: करवा चौथ के मौके पर पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट देते हैं। अब गोविंदा ने भी पत्नी सुनीता को स्पेशल गिफ्ट दिया है। सुनीता ने खुद गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Fri, 10 Oct 2025 07:10 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करवा चौथ के मौके पर सभी आज अपने पति के साथ इस खास त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी औरतों ने अपने पति के लिए फास्ट रखा है। सुनीता आहूजा और गविंदा जिनके रिलेशन के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं, अब सुनीता ने करवा चौथ के मौके पर गोविंदा को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने करवा चौथ का गिफ्ट भी दिखाया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुनीता के चेहरे पर गिफ्ट की खुशी

सुनीता ने फोटो शेयर की है जिसमें उनके गले में सोने का बड़ा हार पहना हुआ है। सुनीता के चेहरे पर हार की खुशी साफ नजर आ रही फोटो शेयर कर सुनीता ने लिखा, सोना कितना है सोना है। गोविंदा...मेरा करवा चौथ गिफ्ट आ गया। इस पोस्ट पर सभी सुनीता की तारीफ कर रहे हैं।

तलाक की आई थी खबरें

बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई कि दोनों का तलाक होने वाला है। सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। हालांकि बाद में दोनों ने इन खबरों को गलत बताया। यहां तक की गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों पैपराजी के सामने साथ में आए और फोटोज क्लिक करवाईं। इतना ही नहीं सुनीता ने खुद कहा कि अगर ये सच होता तो क्या हम ऐसे चिपक कर फोटोज क्लिक करवाते।

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। हाल ही में अपने एक यूट्यूब वीडियो के दौरान सुनीता ने कहा था कि अगर कोई हमें अलग करने की कोशिश करेगा तो माता रानी उसे छोड़ेगी नहीं।

गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। लास्ट वह साल 2019 में फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।