अस्पताल में भर्ती हुए साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, सांस लेने में हुई दिक्कत, डॉक्टर ने कहा- 5 दिन पब्लिक प्लेस से रहें दूर
- मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहनलाल को सांस लेने में तकलीफ हुई।
Mohanlal Admitted To Hospital: सुपरस्टार मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। मोहनलाल अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच अब मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहनलाल को सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके साथ ही उन्हें तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत भी थी। इसी के बाद ही उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर ने एक्टर के फैंस को परेशान कर दिया है। सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
सांस लेने में हुई दिक्कत
दरअसल, मोहनलाल को तेज बुखार के बाद सांस लेने में दिक्कत और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई थी। इसी के बाद उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। ऑफिशियल मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ। इसी वजह से उन्हें सांस लेने और मांसपेशियों में दर्द की दिक्कत हो रही है। ऐसे में डॉक्टर ने मोहनलाल को पांच दिनों तक पब्लिक प्लेस पर न जाने की सलाह दी है। वहीं, मोहनलाल की तबियत को लेकर अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने कहा कि, एक्टर तेज बुखार और सांस लेने की परेशानियों से धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। मोहनलाल की तबीयत को लेकर इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का ऑफिशियल स्टेटमेंट भी शेयर किया है।
मोहनलाल जल्द नजर आएंगे इस फिल्म में
मोहनलाल के वर्कफ्रंट की करें तो वह हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'एल2: एमपुरान' की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म है 'बैरोज' में नजर आएंगे। इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर भी मोहनलाल हैं। बड़े पर्दे पर 'बैरोज' इस साल 2 अक्टूब को दस्तक देने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।