Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsouth actress revathy Sampath accuses actor Siddique says he assaulted me physically and mentally

मेरा यौन शोषण करने के बाद वह ऐसे खड़ा था जैसे... रेवती ने मलयालम एक्टर पर सनसनीखेज आरोप

  • एक्ट्रेस रेवती ने मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 21 साल की उम्र में उनका शोषण किया गया। सिद्दीकी ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 05:43 AM
share Share

हेमा कमिटी की रिपोर्ट्स ने साउथ इंडस्ट्री में सनसनी मचा रखी है। इस बीच एक्ट्रेस रेवती संपत ने अब मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सिद्दीकी असोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA)के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। रेवती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके साथ सिद्दीकी ने ऐसा तब किया जब वह 21 साल की थीं। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी फेसबुक के जरिये उन तक पहुंचे थे।

मैं 21 साल की थी

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से इस समय कई शॉकिंग बातें सामने आ रही हैं। अब एक्ट्रेस रेवती ने मीडियी से बातचीत के दौरान बताया, 'बारहवीं पास करने के बाद मेरे साथ भयानक अनुभव हुआ था। सिद्दीकी ने मुझे फेसबुक पर मैसेज भेजा। मैं फिल्म डिसकस करने आई। यह घटना तब हुई जब मैं 21 साल की थी। पहल उन्होंने मुझे 'मोल' कहा (केरल में मोल छोटी लड़की या बेटी को कहा जाता है)। बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे सेक्शुअली अब्यूज किया। अब उनका जो चेहरा दिखता है ये वो नहीं है जो मुझे पहले दिखा था।' सिद्दीकी रविवार को AMMA से रिजाइन कर चुके हैं।

सिद्दीकी ऐसे खड़े थे जैसे...

रेवती ने सिद्दीकी को क्रिमिनल कहा और बताया कि वह उन्हें फिजिकली और मेंटली अब्यूज कर चुके हैं। रेवती बोलीं, 'उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से शोषण किया। वह अपराधी हैं। मैं मेंटल ट्रॉमा से गुजरी। इससे मेरी प्रोफेशनल लाइफ भी खराब हुई। कोई सिस्टम मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ। इस बारे में बात करने में मुझे लंबा वक्त लग गया। ये सब करने के बाद सिद्दीकी ऐसे दिखा रहे थे जैसे कि कुछ हुआ नहीं, मेरे सामने ऐसे खड़े थे जैसे सब कुछ नॉर्मल हो। सब लोगो ऐसे रिएक्ट कर रहे थे जैसे यह कॉमन बात हो।'

भागकर बचाई जान

रेवती बोलीं, 'मैं बचने के लिए भागी। उस वक्त मैं अपनी तरफ से जो बेस्ट कर सकती थी किया। मैं भागी और ऑटो में घुस गई।' बता दें कि बीते दिनों जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। इसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के यौन शोषण और वर्किंग कंडीशन की सच्चाई सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें