गाड़ी ठोककर भाग गया स्विगी का डिलीवरी बॉय, सोफी चौधरी ने X पोस्ट में बताई पूरी घटना
- Sophie Choudry Car Accident: सोफी चौधरी ने स्विगी के डिलीवरी बॉय पर बाइक से टक्कर मारकर भाग जाने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने अपनी X पोस्ट में पूरी घटना बताई है।

एक फूड डिलीवरी कंपनी का राइडर जब सोफी चौधरी की गाड़ी को टक्कर मारकर वहां से भाग गया, तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। सोफी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "हे स्विगी खार वेस्ट वाली सड़क पर जब मैं रास्ते में थी तो दोपहर 1.15 बजे तुम्हारे एक राइडर ने मेरी कार को बुरी तरह टक्कर मारी और भाग गया। यह पूरी तरह उसकी गलती थी और यह बहुत घटिया बात है कि वह भाग गया। मैं एक रेग्युलर स्विगी कस्टमर हूं लेकिन क्या तुम्हारे लोग सड़क पर यह सब करते हैं?"
सोफी की पोस्ट पर आया स्विगी का जवाब
'प्यार के साइड इफैक्ट्स', 'स्पीड', 'लव सेक्स और धोखा', 'आ देखें जरा' और 'डैडी कूल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं सोफी चौधरी की पोस्ट पर कुछ ही देर में फूड डिलीवरी कंपनी का जवाब आया और उन्होंने अफसोस जताते हुए लिखा कि सुरक्षा और जवाबदारी हमारी प्राथमिकता है। कृपया पर्सनल मैसेज बॉक्स में आकर हमसे इस मुद्दे पर बात करें। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई सारे फैंस ने भी रिप्लाई किया और बताया कि कैसे अक्सर स्विगी के डिलीवरी पार्टनर इस तरह की हरकत करते हैं और भाग जाते हैं।
पब्लिक ने किया सोफी को खुलकर सपोर्ट
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "उन्हें इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता सोफी। मैं भी यह सब झेल चुका हूं। क्या तुम्हारे पास बाइकर की फोटो या किसी और तरह का सबूत है?" वर्क फ्रंट की बात करें तो सोफी पिछली बार 'लव सेक्स और धोखा 2' (Love Sex Aur Dhokha 2) में काम करती नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने फिल्म में कैमियो रोल किया था। सोफी ने इस फिल्म में एक रियलिटी शो की जज का किरदार निभाया था। पिछले साल उन्होंने लिप्स नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।