Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

नाराजगी की खबरें फिर फोटो में साथ दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा ने दिया जवाब

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
Fri, 19 Jul 2024, 02:15:PM
अगला लेख

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के समय शत्रुघ्न सिन्हा के नाराज होने की खबरें थीं। हालांकि अब सोनाक्षी ने बताया है कि उनके डैड ने हमेशा उनका साथ दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था उन्हें सोनाक्षी की शादी के बारे में नहीं पता। इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि वह शादी में शामिल हुए और इसके बाद पोस्ट किया उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। जहीर-सोनाक्षी एक-दूजे के लिए बने हैं। अब सोनाक्षी ने बताया है कि शादी के 25 दिन पहले उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को फोन किया था।

अचानक आया शादी का आइडिया

सोनाक्षी ने ईटाइम्स से अपनी शादी पर बात की। उनसे पूछा गया, क्या उनका परिवार नहीं चाहता था कि उनकी शादी बड़ी और धूमधाम से हो? इस पर सोनाक्षी बोलीं, हां वे चाहते थे लेकिन हमने उन्हें बताया कि हमें ऐसे ही शादी करनी है और उन्होंने पूरा साथ दिया। सच कहूं तो मेरी मां तो बहुत इम्प्रेस्ड थीं कि हमने सारी शादी अपनेआप से प्लान कर ली। उन्हें परेशान नहीं होना पड़ा। हमने सबकुछ 25 दिनों में प्लान कर लिया था। मैं शूटिंग कर रही थी और एक दिन जब हम सेट पर थे, हमने इस बारे में सोचा और तुरंत डैड को फोन किया कि क्या वह उन डेट्स पर फ्री हैं? इससे पहले वह लोकसभा इलेक्शन कैंपेन में बिजी थे। उन्होंने हां कर दिया। फिर 15 दिन बाद हमने सोचा कि लिस्ट बनाई जाए और लोगों को पर्सनली इन्वाइट किया जाए। तो ये सब ऐसे हो गया।

साथ खड़े रहे डैड

सोनाक्षी से पूछा गया कि चर्चा थी कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से नाराज हैं लेकिन सोनाक्षी ने शादी के बाद जो तस्वीरें पोस्ट कीं उनमें उनके पेरेंट्स साथ और इमोशनल थे। सोनाक्षी ने बताया, मॉम और डैड दोनों बहुत इमोशनल थे। डैड बस इस मामले में स्ट्रॉन्ग दिखते हैं लेकिन अंदर से वो सॉफ्टी हैं। वह मेरे ठीक बगल में खड़े थे और मुझे पता था कि वह बहुत इमोशनल फील कर रहे हैं। इसलिए मैंने उन्हें पकड़ रखा था और बताया कि चिंता मत कीजिए, मैं कहीं नहीं जा रही।

ये भी पढ़े:सोनाक्षी ने बताया, जहीर से शादी की बात पर क्या था पिता शत्रुघ्न का पहला रिएक्शन

रो पड़ी थीं मां

सोनाक्षी आगे बताती हैं, मेरी मां को जब यह अहसास हुआ कि मैं सच में घर से जा रही हूं तो वह रो पड़ीं। अब मैं उनसे मिलने अक्सर जाती हूं। सच कहूं तो अब मैं अपनी मां से ज्यादा बातें करने लगी हूं, दिन में कम से कम 2 बार कर लेती हूं।

ये भी पढ़े:दूसरे धर्म में शादी करने पर बोले जहीर इकबाल- मुझे सलीम खान ने एक बार बताया था…

ऐप पर पढ़ें
Sonakshi Sinha
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन