Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

जहीर इकबाल की इस आदत से परेशान हैं सोनाक्षी सिन्हा, शादी के एक महीने बाद कहा- अब इसी के साथ जीना सीख रही हूं...

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Thu, 25 Jul 2024, 07:25:AM
अगला लेख

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी शुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। सोनाक्षी ने पिछले महीने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है। जहीर और सोनाक्षी की शादी काफी सुर्खियों में रही। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई हैं। शादी के बाद भी दोनों को अक्सर कई जगहों पर स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी का फर्स्ट मंड एनिवर्सरी मनाई। शादी के पहले दोनों ने करीब सात तक एक-दूसरे को डेट किया। ऐसे में दोनों ही एक-दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में अच्छे से जानते हैं। इसी बीच अब सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में जहीर की एक अजीबोगरीब आदत के बारे में बताया। साथ ही कहा कि अब उनकी इसी आदत के साथ जीना सीख रही हूं।

जहीर की इस आदत से परेशान हैं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में गलाटा इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पूछे गए सभी सवालों के जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया। इंटरव्यू में जब सोनाक्षी से पूछा गया कि उन्होंने पति जहीर की कौन सी आदत सबसे ज्यादा बुरी और चुनौतीपूर्ण लगती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। इस पर  सोनाक्षी ने जवाब दिया कि उन्हें सात साल से जानने के बाद, ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्हें खास तौर पर परेशान करता हो। हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि जहीर का सीटी बजाने का शौक उन्हें थोड़ा परेशान करता है।  सोनाक्षी ने कहा कि वो बहुत अच्छी सीटी बजाते हैं, लेकिन लगातार सीटी बजाना मुझे ज्यादा पसंद नहीं है। इस चीज से मुझे थोड़ी दिक्कत होती है।

जहीर को शादी के लिए सोनाक्षी ने किया था प्रपोज

सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरव्यू के दौरान एक दिल छूने वाली बात भी शेयर की। उन्होंने खुलासा किया कि वह जहीर से अपने प्यार का इजहार करने वाली पहली शख्स थीं। सोनाक्षी ने हिम्मत करके जहीर से कहा था कि वह उनसे शादी करेंगी, चाहे वह सहमत हों या नहीं। जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता गया, जहीर आखिरकार मान गए और शादी के लिए राजी हो गए। दोनों एक-दूसरी से बेहद प्यार करते हैं।  

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Sonakshi SinhaZaheer Iqbal
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन