बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। ऐसे में सोनाक्षी के सास-ससुर और जहीर ने उन्हें सरप्राइज दिया। जहीर ने इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के लिए अपने माता-पिता का एक ऑडियो प्ले किया। इस ऑडियो में सोनाक्षी की सास ने बताया कि वह कैसी बहू हैं। इतना ही नहीं, सोनाक्षी को एक स्पेशल मैसेज भी दिया। पढ़िए जहीर के माता-पिता ने अपनी बहू के बारे में क्या कहा।
जहीर के पिता इकबाल रत्नसी ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां होम मेकर हैं। दाेनों का ऑडियो गलाटा इंडिया के इंटरव्यू के दौरान प्ले किया गया था। इस ऑडियो में दोनों सोनाक्षी की तारीफ करते सुनाई दिए। उन्होंने कहा कि उनकी नई बहू (सोनाक्षी सिन्हा) दिल की साफ और बहुत नरम स्वभाव की है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका (सोनाक्षी) दिल “असली सोना” का है और वे अपने बेटे के लिए सोनाक्षी से बेहतर बहू लाने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
जहीर ने माता-पिता ने कहा, “बस हम आपको ये बताना चाहते हैं कि हम आपको अपनी बेटी के रूप में पाकर बहुत खुश और धन्य हैं। आपको और जहीर को एक साथ इतना खुश देखकर हमें लगता है कि आप सच में एक-दूसरे के लिए बने हैं। आपका दिल ‘असली सोना’ का है। आपने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है कि हम अपने बेटे जहीर के लिए आप से बेहतर पत्नी लाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें। हम आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं। अपना ख्याल रखिए और हमेशा ऐसे ही खुश रहिए।”