Sonakshi Sinha Decorated Her Bedroom: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सोनाक्षी ने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी की है। उन्होंने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की है। इसके बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम लोग शामिल हुए थे। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे। ऐसे में अब जहीर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सोनाक्षी अपने बेडरूम को अपने हाथों से सजाती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जहीर ने बेहद खास मैसेज लिखा है।
जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नई नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा की बेहद खास तस्वीर और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपको भी सोनाक्षी से प्यार हो जाएगा। इन तस्वीरों में सोनाक्षी अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय करती दिख रही है। वीडियो में सोनाक्षी अपने हाथों से अपना बेडरूम सजाती नजर आ रही हैं। सोनाक्षी अपने बेड के पीछे बेहद खूबसूरत वॉलपेपर लगाती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ जहीर ने कैप्शन में लिखा, 'वो अपना घर सजा रही हैं।' इस दौरान अपना बेडरूम सजाते वक्त सोनाक्षी बेहद खुश नजर आ रही हैं।
इस वीडियो के साथ ही जहीर ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें बेडरूम की दीवार पर कई सोर फोटो फ्रेम नजर आ रहे हैं। इन फ्रेम में तस्वीरों के जरिए जहीर और सोनाक्षी के खास पलों को देखा जा सकता है। जहीर के इन पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि शादी के बाद जहीर और सोनाक्षी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हें। फैंस ने भी उनकी इन तस्वीरों को बेहद पसंद किया।