Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSoha Ali Khan Shares Horrifying Incident Flashed in Public in Daylight
सोहा अली खान को खुलेआम प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा शख्स, एक्ट्रेस ने बताया इटली में उनके साथ क्या हुआ

सोहा अली खान को खुलेआम प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा शख्स, एक्ट्रेस ने बताया इटली में उनके साथ क्या हुआ

संक्षेप: सोहा अली खान ने उनके साथ इटली में हुई एक दहला देने वाली घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर बात की और कहा कि शायद वो इसलिए बच गईं क्योंकि उनके पास एक इंडस्ट्री फैमिली से होने का विशेषाधिकार था।

Mon, 15 Sep 2025 06:54 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने उनके साथ हुई एक भयानक घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस इटली में थीं जब उन्हें एक शख्स दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। सोहा अली खान ने बताया कि कैसे लोकल ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों को हर रोज इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने अधिकारों के बारे में जानती हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की चीजों हर रोज होती हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दिन दहाड़े हुई थी ऐसी घटना

फिल्म 'छोरी' में अहम किरदार निभा चुकीं सोहा अली खान ने हटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पब्लिक प्लेस में खुलेआम 'फ्लैश' किया गया है? तो जवाब में उन्होंने कहा, "हां, इटली में मेरे साथ ऐसा हुआ था। असल में यह सब अक्सर होता रहता है। लेकिन दिनदहाड़े? हां... उनका इरादा क्या होता है? मुझे समझ में नहीं आता। पता नहीं उनके दिमाग में क्या चलता है।"

नहीं जानना वो क्या सोचते हैं

सोहा अली खान ने बताया कि ऐसी हरकतें करने वालों के दिमाग में घुसकर वो समझना भी नहीं चाहती हैं कि आखिर वो इस तरह की हरकत क्यों करते हैं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का भी जिक्र किया और बताया, "मेरे पास यह खास चीज है कि मैं एक इंडस्ट्री फैमिली से हूं, कहीं ना कहीं शायद इसी वजह से मैं बच गई। सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं। शायद इसी वजह से। लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ। इसके लिए भगवान का शुक्र है।"

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहीं सोहा

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान पिछली बात सोहा अली खान की फिल्म छोरी-2 में नजर आई थीं। फिल्म में गश्मीर महाजनी और जीतेंद्र कुमार ने भी अहम किरदार निभाए थे। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिलम ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। यह साल 2017 में आई फिल्म छोटी का सीक्वल है जो असल में मराठी फिल्म लापाछापी का हिंदी रीमेक थी।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।