शोभिता ने नागा चैतन्य पर बरसाया प्यार, तस्वीरें देख भड़के सामांथा के फैंस, कहा-नारीवाद की बात करती हैं और दूसरे का पति..
- शुक्रवार को शोभिता ने सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें को देखकर सामंथा रुथ प्रभु के फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने गुरुवार यानी 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस काफी हैरान हुए। हालांकि, नागा और शोभिता के रिश्ते को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी थी, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी थी। सगाई की तस्वीरों को नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने शेयर करके अपनी बहू का स्वागत किया। ऐसे में अब शुक्रवार को शोभिता ने सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें को देखकर सामंथा रुथ प्रभु के फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
शोभिता ने शेयर की नागा संग खूबसूरत तस्वीरें
शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को नागा चैतन्य संग हुई अपनी सगाई की कई तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। शोभिता ने चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीरें में वो नागा के साथ झूले पर बैठी नजर आ रही हैं और उनका बैक दिख रहा है। दूसरी में दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते नजर आ रहैं। तीसरी तस्वीर में नागा पीछे बैठे हैं और शोभिता उनके आगे बैठकर अपने मुंह पर हाथ रखकर जोर से हंसती दिख रही हैं। वहीं, चौथी और आखिरी तस्वीर में शोभिता और नागा एक दूसरे को गले लगाते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'मेरी मां रिश्ते में तुम्हारी क्या हो सकती हैं? मेरे पिता का आपसे क्या रिश्ता होगा? और मैं और कैसे मिले? जो भी हो, हमारा दिल प्यार में, लाल धरती यानी मिट्टी और तेज बारिश की तरह है, जो आपस में घुलमिल गया।'
सामंथा के फैंस ने सुनाई खरी खोटी
शोभिता और नागा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कई यूजर्स और स्टार्स पसंद कर रहे हैं और कमेंट में दोनों को बधाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सामंथा रुथ प्रभु के फैंस को ये तस्वीरें जरा भी रास नहीं आ रही हैं। वो जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'शोभिता नारीवाद की बात करती हैं और अपना घर बनाने के लिए किसी दूसरे का ही पति चोरी कर लिया।' एक ने लिखा, 'आपको कर्मा जरूर जवाब देगा।' एक लिखता है, 'सोना खोजने के चक्कर में चैतन्य ने हीरा गंवा दिया।' कई यूजर्स ने इन तस्वीरों पर टूटे हुए दिल का तो कई ने गुस्से की इमोजी बनाकर शेयर की है। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी और 2021 में ही इनका तलाक हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।