Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSobhita Dhulipala Flaunts Engagement Ring in New Photos Naga Chaitanya Coments In Her Latest Photo

शोभिता धुलिपाला ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी तो कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए नागा चैतन्य, लिख दी दिल की बात

  • नागा जल्द ही शोभिता धुलिपाला संग सात शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दोनों ने परिवार वालों और करीबियों की मौजूदगी में सगाई की है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:01 AM
share Share

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। नागा ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। नागा चैतन्य प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों नागा अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग तलाक के बाद अब वो फिर से अपनी लाइफ की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है और अब वो अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच शोभिता अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इन तस्वीरों पर उनके होने वाले पति नागा का रिएक्शन चर्चा में बना हुआ है।

शोभिता ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक प्रिंटेड साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गले में बहुत ही सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ है। कुछ तस्वीरों में शोभिता की इंगेजमेंट रिंग भी साफ नजर आ रही है। इस पूरे लुक में शोभिता काफी सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके किसी इवेंट की नजर आ रही हैं।

नागा ने किया कमेंट

शोभिता धूलिपाला की इन तस्वीरें पर उनके मंगेतर नागा चैतन्य ने भी कमेंट किया, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। इस तस्वीर पर नागा ने लिखा- 'स्टनर'। इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। नागा के अलावा इस पर कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट कर शोभिता की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ब्लैक पेंसिल हील्स..ज्वेलरी..अंगूठी..वाह।' एक अन्य ने नागा चैतन्य का जिक्र करते हुए लिखा, 'भाई ने वाकई लकी हैं।' वहीं, सामंथा के कई फैंस ने शोभिता को ट्रोल भी किया है।

 

डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान

बता दें कि फिलहाल अभी तक नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की फाइनल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि दोनों अगले साल यानी 2025 के मार्च में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में नागा ने एक इवेंट में अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि वह धूमधाम से नहीं, बल्कि सिंपल शादी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें