Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSimi Garewal Says Ravan Was Not Evil But Just Slightly Naughty Was More Educated Than Our Parliament
रावण बुरा नहीं थोड़ा शरारती था, सीता को इज्जत दी...दशहरा पर सिमी ग्रेवाल का पोस्ट वायरल

रावण बुरा नहीं थोड़ा शरारती था, सीता को इज्जत दी...दशहरा पर सिमी ग्रेवाल का पोस्ट वायरल

संक्षेप: सिमी ग्रेवाल ने दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है। सिमी ने रावण को शरारती बताया। इसके अलावा यह भी कहा कि आपने सीता को इज्जत दी।

Thu, 2 Oct 2025 07:25 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दिग्गज एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट सिमि ग्रेवाल ने दशहरा के मौके पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सबको चौंका दिया है। सिमि ने शुरुवार को एक पोस्ट शेयर कर रावण को बुरा नहीं बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आखिर तुमने किया ही क्या था। सिमी के इस स्टेटमेंट पर कुछ ने उन्हें खूब ट्रोल किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रावण को बताया शरारती

सिमी ने लिखा, ‘डियर रावण...हर साल इस दिन हम बुराई पर अच्छाई की जीत को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन टेक्निकली तुम्हारे बिहेवियर को बुरे से थोड़ा शरारती बताना चाहिए। आखिर तुमने किया ही क्या था?’

सीता को इज्जत दी

सिमी ने आगे लिखा, ‘तुमने एक महिला को किडनैप किया, लेकिन उसके बाद तुमने उन्हें और इज्जत दी जो आज की दुनिया से ज्यादा थी। तुमने उन्हें अच्छा खाना दिया, रहने के लिए जगह ली और महिला वाले सिक्योरिटी गार्ड्स भी दिए।’

संसद के सदस्यों से ज्यादा बताया शिक्षित

सिमी ने फिर रावण की एजुकेशन लेवल को भारतीय पॉलिटिशियन से कम्पेयर किया और लिखा, ‘और मुझे लगता है तुम हमारे संसद के आधे सदस्यों से भी अधिक शिक्षित थे। यकीन मानो यार... तुमको जलाने के लिए कोई कड़वाहट नहीं है... बस यही चलन है। दशहरा मुबारक।’

सिमि के बारे में बता दें कि वह 60 और 70 के दशक में काफी पॉपुलर थीं और दो बदन, मेरा नाम जोकर और कर्ज जैसी फिल्में कर चुकी हैं। वहीं फिर वह अपने शो को लेकर भी काफी फेमस थीं जहां उन्होंने कई एक्टर्स के इंटरव्यूज लिए थे।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।