Sikandar Advance Booking: रिलीज के दिन कितने करोड़ कमाएगी सिकंदर? कितनी हुई एडवांस बुकिंग
- Sikandar Opening Day Collection: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज में अब गिनती के दिन बचे हैं। तो सवाल यह है कि ओपनिंग डे पर फिल्म कितनी कमाई करेगी।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' आने वाले रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और बॉलीवुड के भाईजान की ईद पर आ रही इस फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। सलमान खान इससे पहले फिल्म 'टाइगर-3' में नजर आए थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब सवाल यह है कि 'सिकंदर' सिनेमाघरों में क्या कमाल करेगी। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म एडवांस बुकिंग से अभी तक कितना कमा चुकी है और ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक इसका पहले दिन का कलेक्शन कितना रह सकता है।
सिकंदर की एडवांस बुकिंग से कितनी हुई कमाई?
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के देशभर में 9128 शोज चलाए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म के 66860 टिकट बिक चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 6 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। मेकर्स ने फिल्म को 2D और IMAX में रिलीज करने का फैसला किया है, जिसमें अभी IMAX के सिर्फ 5 शोज चलाए जा रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म की असल कमाई 2D वर्जन के जरिए हो रही है। यह तो हुए एडवांस बुकिंग के आंकड़े, अब सवाल उठता है कि फिल्म को ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रह सकता है।
कितना रहेगा सिकंदर का फर्स्ट डे कलेक्शन?
ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 45 से 51 करोड़ रुपये के लगभग रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो सलमान खान की यह फिल्म 'टाइगर' के फर्स्ट डे कलेक्शन (44 करोड़ 50 लाख) का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि सलमान खान की रिलीज वाले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टाइगर जिंदा है (339 करोड़), बजरंगी भाईजान (320 करोड़) और सुल्तान (300 करोड़) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सिकंदर की कमाई को लेकर फैंस की इस बात पर भी नजर रहेगी कि यह किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाती है।
स्टार कास्ट और बाकी चीजों की बात करें तो 'सिकंदर' में सलमान खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं और रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके एआर मुर्गोदास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिकंदर' में सत्यराज निगेटिव रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।