Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidharth Malhotra Cosy with model video viral Alicia Kaur seeks apology wife Kiara Advani

सिद्धार्थ संग कोजी हुई थी मॉडल, वीडियो वायरल होते ही कियारा से मांगी माफी

  • सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ एक मॉडल के साथ बेहद कोजी नजर आ रहे हैं। अब वीडियो वायरल होते ही मॉडल ने सिद्धार्थ की पत्नी से माफी मांगी है।

सिद्धार्थ संग कोजी हुई थी मॉडल, वीडियो वायरल होते ही कियारा से मांगी माफी
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 06:56 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुक्रवार को शांतनु और निखिल के फैशन इवेंट में रैंप वॉक किया। इस रैंप वॉक के बहुत से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सिद्धार्थ ने मॉडल अलीसिया कौर के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिद्धार्थ और अलीसिया काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करके यूजर्स सिद्धार्थ की टांग खिंचाई कर रहे हैं।

मॉडल ने सिद्धार्थ की पत्नी कियारा से मांगी माफी

अब इस वायरल वीडियो पर मॉडल अलीसिया का भी रिएक्शन आ गया है। मॉडल ने सिद्धार्थ की पत्नी कियारा से माफी मांगी है। अलीसिया ने वायरल हो रही एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा सॉरी कियारा।

 

मॉडल अलीसिया ने मांगी माफी

क्या बोल रहे लोग?

वीडियो में मॉडल वॉक करते हुए आती हैं और सिद्धार्थ को अपने साथ खींच कर लेकर जाती हैं। सिद्धार्थ मॉडल को क्लोज पकड़े खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स का कहना है कि सिद्धार्थ बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल हो रहे हैं और मॉडल को उन्हें थोड़ा स्पेस देना चाहिए। वहीं, बहुत से यूजर्स ने सिद्धार्थ को कमेंट में कहा कि भाई ध्यान रखिए घर भी जाना है। लोगों ने कियारा आडवाणी को भी कमेंट्स में मेशन किया है।

2023 में हुई थी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 07 फरवरी 2023 में शादी रचाई थी। दोनों ने लंबे वक्त की डेटिंग के बाद एक दूसरे से शादी की थी। सिद्धार्थ और कियारा की फिल्म शेरशाह ने लोगों को कपल की केमेस्ट्री का दीवाना बना दिया था। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें