Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shirodkar tells akshay kumar used to steal watches ajay devgn pranked as ghost Rajinikanth talked in marathi
अक्षय घड़ियां चुराते थे, रजनीकांत मराठी बोलते थे और अजय… शिल्पा शिरोडकर ने याद किए पुरान दिन

अक्षय घड़ियां चुराते थे, रजनीकांत मराठी बोलते थे और अजय… शिल्पा शिरोडकर ने याद किए पुरान दिन

संक्षेप: अक्षय कुमार और अजय देवगन के प्रैंक्स के किस्से कई एक्ट्रेसस बता चुकी हैं। अब शिल्पा शिरोडकर ने उनके कारनामे बताए हैं। शिल्पा ने बताय कि अक्षय सेट पर घड़ियां चुरा लेते थे। अजय देवगन भी प्रैंक करते थे।

Wed, 23 July 2025 11:33 AMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शिल्पा शिरोडकर ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'खूबसूरत इंडस्ट्री के लोगों की बहुत सारी यादें हैं। ये अमितजी से शुरू होती है, जिन्होंने मुझे अनुशासन की अहमियत और समय पर आने का महत्व सिखाया। एक दिन हम एक्शन सीन शूट कर रहे थे और वह बोले, 'मेरे लिए फिल्म का डायरेक्टर शिप के कैप्टन जैसा है, मैं वही करूंगा जो वह कहेंगे।' उन्होंने कभी किसी को ऐसा महूसस नहीं होने दिया कि वह 'बिग बी' हैं। हम के सेट पर मैं एक डांस सीक्वेंस शूट कर रही थी और मेरा एक्सीडेंट हो गया। मैं एक हफ्ते तक चल नहीं पाई और अमितजी ने मुझे सुंदर से फूल भेजे थे, मुझे बहुत अच्छा लगा था।'

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मराठी बोलते थे रजनीकांत

शिल्पा ने रजनीकांत की भी तारीफ की और कहा कि वह अक्सर उनसे मराठी भाषा में बात करते थे। शिल्पा ने बताया कि अक्षय कुमार और अजय देवगन बहुत शैतानियां करते थे। बोलीं, 'अजय एकदम प्रैंक करने में माहिर थे। हम शिमला में शूट कर रहे थे, उन्होंने होटल में भूत होने की कहानी बनाई। आधी रात को किसी ने मेरा दरवाजा खटखटाया, मैं अपने पेरेंट्स और हेयर ड्रेसर के साथ कमरे में थी। लोग लॉबी में सफेद बेडशीट पहने दौड़ रहे थे और हमें सुबह पता चला कि ये अजय देवगन थे।'

अक्षय चुराते थे घड़ियां

शिल्पा ने अक्षय के प्रैंक के बारे में भी बात की। बोलीं, 'अक्षय लोगों की घड़ियां चुराकर छिपा देते थे। वह किसी की घड़ी गायब करते फिर मुझसे बोलते कि मैं उनसे टाइम पूछूं। मैं प्रैंक का हिस्सा भी नहीं थी। मैं भी कन्फ्यूज हो जाती थी जब वो इंसान परेशान होकर घड़ी ढूंढ़ने लगता। लोग पागल हो जाते थे और शूटिंग लेट होती थी लेकिन मजा आता था।'

ये भी पढ़ें:शिल्पा शिरोडकर को जब मनहूस मानने लगे थे लोग तो मिथुन बने मसीहा, ऐसे की मदद
Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।