Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShilpa Shetty Lawyer Calls Reports Of ED Raid Is Untrue And Misleading

शिल्पा शेट्टी का इससे लेना-देना नहीं, पोर्नोग्राफी मामले में राज पर हुई ED रेड पर एक्ट्रेस के वकील की सफाई

शिल्पा शेट्टी के वकील ने एक्ट्रेस के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी वाले मामले में एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने मीडिया से भी रिक्वेस्ट की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:17 PM
share Share

पोर्नोग्राफी मामले में ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) द्वारा शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद अब एक्ट्रेस के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा कि इस छापेमारी से शिल्पा का कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है स्टेटमेंट में

स्टेटमेंट में वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, 'ऐसी रिपोर्ट्स हैं मीडिया में जिसमें लिखा है कि मेरी क्लाइंट मिसेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने छापा मारा है। ये रिपोर्ट्स सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। मिसेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर कोई छापा नहीं मारा गया है क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।'

स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है कि हालांकि उनके पति राज कुंद्रा को लेकर जांच चल रही है उसमें वे सहयोग कर रहे हैं।

मीडिया से रिक्वेस्ट

वकील ने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि जांच की खबर को लेकर शिल्पा की फोटो का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने लिखा, इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया से रिक्वेस्ट है कि मिसेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फोटो और वीडियो का इस्तेमाल ना करें क्योंकि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

प्रोफेशनल लाइफ

शिल्पा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आई थीं। अब वह के डी द डेविल में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें