Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShera On Salman Khan House Firing Case Says Dhamkiyan Pehle Bhi Aati Thi Lekin Is Baar Serious Tha

सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलने पर पहली बार बोले बॉडीगार्ड शेरा, बताया कैसे रखते हैं अब ध्यान

सलमान खान की सिक्योरिटी करने वाले बॉडीगार्ड शेरा ने पहली बार एक्टर के घर के बाहर गोलियां चलने वाले मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि धमकियां पहले भी आती थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:12 PM
share Share

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा इन दिनों काफी छाए हुए रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है जिसके बाद तो वह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में हैं। सलमान खान के घर के बाहर कुछ महीने पहले गोलियां चली थीं जिस वजह से एक्टर की सेफ्टी को लेकर फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब शेरा ने इस बारे में बात की और बताया कि इस हादसे के बाद से अब वे क्या करते हैं।

पहले भी आती थी धमकियां

जूम से बात करते हुए शेरा ने कहा, 'धमकियां ऐसे पहले भी आती थी, लेकिन इस बार थोड़ी ज्यादा सीरियस हुई थी क्योंकि ये अचानक था और सीरियस तो था ही। अब हम हमेशा इसलिए ज्यादा ध्यान देते हैं।'

विकी कौशल वाले इन्सिडेंट पर भी की बात

शेरा ने इस दौरान उस वायरल वीडियो के बारे में भी बात की जब सलमान, विकी कौशल से मिल रहे थे और तब शेरा ने उन्हें हटा दिया था। इस बारे में शेरा ने कहा कि वो मैं नहीं था। हालांकि हमारी टीम का ही बंदा था, लेकिन जैसा वीडियो में दिखाया गया कि सलमान से मिलने नहीं दिया। ऐसा नहीं है। विकी तो सलमान के अच्छे दोस्त हैं।

क्या शेरा की वजह से नहीं हो रही सलमान की शादी

वहीं शेरा से फिर पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान की शादी इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि आप उनके साथ हैं। आपकी वजह से कोई उनके पास नहीं आता। शेरा बोले कि इस पर मैं क्या बोलूं, लेकिन ऐसा नहीं है। ये तो भाई की मर्जी है जब वह शादी करना चाहेंगे कर लेंगे।

शेरा के बारे में बता दें कि उनका रियल नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह 1995 में सलमान के बॉडीगार्ड हैं। उनकी अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी है। साल 2017 में जब जस्टिन बीबर भारत आए थे कॉन्सर्ट के लिए तब शेरा ने ही उन्हें सिक्योरिटी दी थी। 1987 में शेरा ने मिस्टर मुंबई जूनियर बॉडीबिल्डिंग टाइटल का खिताब जीता था। वहीं साल 2019 में उन्होंने फिर शिव सेना पार्टी जॉइन की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें