शर्मिला टैगोर ने खोले शत्रुघ्न सिन्हा की लेटलतीफी के राज, बोलीं- बायलॉजिकल दिक्कत है, शादी में भी देर से आए थे
- शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर देर से पहुंचते हैं, यह बात उनके कई को-स्टार्स बता चुके हैं। अब शर्मिला टैगोर का कहना है कि यह शत्रु की कोई बायलॉजिकल दिक्कत है क्योंकि वह अपनी शादी तक में लेट आए थे।

शत्रुघ्न सिन्हा की लेटलतीफी के किस्से अक्सर उनके को-स्टार्स सुनाते रहते हैं। अब शर्मिला टैगोर ने उनके बारे में मजेदार बात कही। शर्मिला ने मजाक में कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा में कुछ बायलॉजिकल गड़बड़ है जिसकी वजह से वह चाहकर भी समय पर नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी में भी लेट थे और उनकी वजह से फिल्म मेकर्स और साथ काम करने वाले परेशान हो जाते थे।
शत्रुघ्न थे लेटलतीफ
शर्मिला टैगोर ने इंडियन एक्प्रेस से बातचीत में अपने को-स्टार्स से जुड़े मजेदार किस्से साझा किए। शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए शर्मिला ने 1980 में दोस्ताना की शूटिंग का वक्त याद किया। शर्मिला ने बताया कि शशि कपूर के बाद अमिताभ बच्चन थे जो समय से आने के लिए जाने जाते थे लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा एकदम उनके उलट थे।
परेशान थे फिल्म मेकर
शर्मिला ने बताया कि शत्रु लेट होने के लिए बदनाम थे। वह बोलीं, 'वह अपनी शादी में भी लेट थे। कोई बायलोजिकल दिक्कत है जिस वजह से वह समय पर आ ही नहीं सकते।' शर्मिला ने बताया कि दोस्ताना के लिए सुबह 7 से 2 बजे की शिफ्ट थी। जब अमिताभ बच्चन की कार 2 बजे निकलती तब शत्रुघ्न सिन्हा की कार आ रही होती थी।' शर्मिला ने कहा कि राज खोसला के बाल इस वजह से ही झड़ गे होंगे। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की टाइमिंग ऐसी थी कि पूरी फिल्म में शायद ही तीनों एक्टर एक साथ दिखाई दिए हों। जीनत अमान को भी दोनों एक्टर्स के हिसाब से अपनी टाइमिंग अडजस्ट करनी होती थी। फिल्म पूरी करनी थी इसलिए बॉडी डबल या डुप्लिकेट्स की पीठ दिखाई जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।