Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Day 29 Crew Day 8 Box Office Collection know about worldwide collection of ajay devgn and kareena kapoor film

Box Office: ‘शैतान’ ने पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा, ‘क्रू’ ने सात दिनों में की हैरान कर देने वाली कमाई

Shaitaan & Crew Box Office Report: अजय देवगन की ‘शैतान’ और करीना कपूर ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 05:22 PM
share Share

Box Office Report: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को रिलीज हुए आठ दिन हो चुके हैं। वहीं अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ पिछले 29 दिनों से लोगों का मनोरंजन कर रही है। एक तरफ, जहां ‘क्रू’ हर दिन तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही है। वहीं ‘शैतान’ अब लाखों में सिमटने लगी है। आइए आपको दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

शैतान

सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ के 29वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 29वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 0.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 145 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘शैतान’ ने 28 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 204.87 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

क्रू

कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड तकरीबन 90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जी हां, आधिकारिक डेटा के मुताबिक, सात दिनों में फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 87.28 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म के आठवें दिन के आंकड़ो की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार के दिन करीब 3.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 47.35 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें